देश में आपातकाल की स्थिति : डॉ मित्रा
कोलकाता : राज्य के वित्त मंत्री डॉ अमित मित्रा ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर एक बार फिर हमला बोलते हुए कहा कि देश में आपातकाली की स्थिति है. उत्तर प्रदेश में एनकाउंटर किया जा रहा है ताे कहीं धर्म के नाम पर दंगे कराये जा रहे हैं और ऐसी पार्टी के नेता बंगाल पर […]
कोलकाता : राज्य के वित्त मंत्री डॉ अमित मित्रा ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर एक बार फिर हमला बोलते हुए कहा कि देश में आपातकाली की स्थिति है. उत्तर प्रदेश में एनकाउंटर किया जा रहा है ताे कहीं धर्म के नाम पर दंगे कराये जा रहे हैं और ऐसी पार्टी के नेता बंगाल पर हिंसा फैलाने का आरोप लगा रहे हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बयान की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि बंगाल को लेकर अमित शाह ने जो बयान दिये हैं, उसकी जितनी भी निंदा की जाये कम है.
बंगाल के संबंध में उनको कोई ज्ञान ही नहीं है. वह नहीं जानते कि बंगाल के लोगों की विचारधारा कैसी है, यहां के लोगों के जीवन रवींद्र संगीत किस प्रकार से लिप्त है, इसकी समझ उनके पास नहीं है. वहीं, पुरूलिया में एक सभा के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये का हिसाब मांगा और दावा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बंगाल को योजनाओं के लिए पर्याप्त मात्रा में राशि प्रदान की जा रही है, लेकिन इसका लाभ लोगों तक नहीं पहुंच रहा.
इसका जवाब देते हुए राज्य के वित्त मंत्री डॉ अमित मित्रा ने कहा कि केंद्र सरकार ने पहले की अपेक्षा सभी योजनाओं की राशि कम कर दी है और जो भी राशि दे रही है, उसमें भी अधिकांश राशि को काट ले रही है. वित्त मंत्री ने दावा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने 28 परियोजनाओं की राशि को कम कर दिया है और इन परियोजनाओं को राज्य सरकार अपने दम पर चला रही है. उन्होंने अमित शाह द्वारा दिये गये भाषण को झूठ का पुलिंदा करार दिया और कहा कि बंगाल की जनता इस झूठ को नहीं मानेगी.