कोलकाता : हिंदी-बांग्ला की काव्य धारा में झलके कबीर

काव्य लहरी-2 की छठी गोष्ठी संपन्न याद किये गये संत कबीर भारतीय भाषा परिषद ने किया कार्यक्रम का आयोजन कोलकाता : भारतीय भाषा परिषद के तत्वावधान में कबीर जयंती के मौके पर आयोजित काव्य लहरी-2 की छठी गोष्ठी में महान कवि संत कबीर को याद किया गया. काव्य लहरी की विशिष्टता है कि इस आयोजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2018 6:20 AM
काव्य लहरी-2 की छठी गोष्ठी संपन्न
याद किये गये संत कबीर
भारतीय भाषा परिषद ने किया कार्यक्रम का आयोजन
कोलकाता : भारतीय भाषा परिषद के तत्वावधान में कबीर जयंती के मौके पर आयोजित काव्य लहरी-2 की छठी गोष्ठी में महान कवि संत कबीर को याद किया गया.
काव्य लहरी की विशिष्टता है कि इस आयोजन में प्रत्येक बार हिंदी भाषा के साथ अन्य किसी एक क्षेत्रीय भारतीय भाषा का समागम होता है. इस बार यह आयोजन हिंदी की व्यापकता के साथ अपने साथ समेट लायी थी बांग्ला भाषा की मिठास. हिंदी कविता पाठ करनेवालों में शामिल थे शिवप्रकाश दास, विजय शर्मा विद्रोही एवं सुशील कांति.
बांग्ला भाषा कवि के रूप में शिरकत किया कल्याण गंगोपाध्याय एवं सुकांत कर्मकार ने. आमंत्रित सभी कवियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया तथा कवयित्री कामायनी संजय ने निराला जी लिखित सरस्वती वंदना ‘वर दे वीणा वादनी’ का सस्वर पाठ कर कार्यक्रम की वीधिवत शुरुआत की, तत्पश्चात सुशील कांति ने कबीर के गीतों का मुक्त कंठ से इतना सुरीला पाठ किया कि श्रोता झूम उठे. सुकांत कर्माकर ने बांग्ला भाषा और साहित्य पर अपना विचार रखा.
काव्य गोष्ठी की शुरुआत हिंदी के कवि विजय शर्मा विद्रोही ने अपने धधकती शब्दों से ओत-प्रोत देश भक्ति कविता से किया. कल्याण गंगोपाध्याय एवं सुकांत कर्माकर ने बांग्ला कविताओं का पाठ किया. शिव प्रकाश दास ने अपनी सारगर्भित कविताओं से सबका मन मोह लिया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता दामोदर वैली कॉर्पोरेशन के चेयरमैन प्रबीर मुख्योपाध्याय ने की तथा मंच का संचालन किया हास्य कवि गिरिधर राय ने. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रबीर मुख्योपाध्याय ने अपनी बांग्ला कविताओं का पाठ किया. भारतीय भाषा परिषद की अध्यक्ष डॉ कुसुम खेमानी ने आमंत्रित सभी कवियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया. वरिष्ठ कवयित्री प्रेम शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Next Article

Exit mobile version