कोलकाता : रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी
छह ह्यूमनिटीज विषयों के लिए एडमिशन टेस्ट की तिथि बदली जादवपुर यूनिवर्सिटी अब छात्रों को 11-14 जुलाई तक देने होंगे एडमिशन टेस्ट कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी ने छह ह्यूमनिटीज विषयों के लिए होनेवाले प्रवेश परीक्षा की तिथि बदल दी है. जादवपुर यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा पहले 3-6 जुलाई की तारीख टेस्ट के लिए तय की गयी […]
छह ह्यूमनिटीज विषयों के लिए एडमिशन टेस्ट की तिथि बदली
जादवपुर यूनिवर्सिटी
अब छात्रों को 11-14 जुलाई तक देने होंगे एडमिशन टेस्ट
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी ने छह ह्यूमनिटीज विषयों के लिए होनेवाले प्रवेश परीक्षा की तिथि बदल दी है. जादवपुर यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा पहले 3-6 जुलाई की तारीख टेस्ट के लिए तय की गयी थी. आर्ट्स फैकल्टी एडमिशन कमेटी ने अब 11-14 जुलाई तक की तिथि तय की है.
इंगलिश के लिए प्रवेश परीक्षा 11 जुलाई को व तुलनात्मक साहित्य की परीक्षा 14 जुलाई को होगी. अन्य चार विषयों जैसे राजनीति विज्ञान, फिलोसॉफी, इतिहास व बंगाली में भी इस समय प्रवेश परीक्षा ली जायेगी. राजनीति विज्ञान व फिलोसॉफी की परीक्षा 12 जुलाई को होगी. इतिहास व बंगाली का टेस्ट 13 जुलाई को लिया जायेगा. छात्रों की कक्षाएं 31 जुलाई से शुरू होंगी.
उल्लेखनीय है कि इसी टेस्ट के लिए छात्रों ने आंदोलन किया था व वाइस चांसलर का घेराव किया था.जेयू की एक्जीक्यूटिव काउंसिल ने यह फैसला किया है कि आर्ट्स एडमिशन कमेटी प्रवेश परीक्षाओं की इंचार्ज के रूप में सक्रिय रहेगी. काउंसिल ने यह भी प्रस्ताव दिया है कि विभागाध्यक्षों के साथ बाहरी विशेषज्ञ भी प्रश्नपत्र बनाने में सहयोग करेंगे. एडमिशन कमेटी उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में भी नयी व्यवस्था की जायेगी