कोलकाता : सोमनाथ को देखने पहुंचे लोस सचिवालय के अतिरिक्त सचिव

कोलकाता : लोकसभा की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के निर्देश पर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी को देखने के लिए लोकसभा सचिवालय के अतिरिक्त सचिव अभिजीत कुमार कोलकाता पहुंचे. अभिजीत कुमार ने शुक्रवार की सुबह सोमनाथ चटर्जी से मिलने पहुंचे और उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों ने उनका हाल पूछा. पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2018 6:27 AM
कोलकाता : लोकसभा की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के निर्देश पर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी को देखने के लिए लोकसभा सचिवालय के अतिरिक्त सचिव अभिजीत कुमार कोलकाता पहुंचे. अभिजीत कुमार ने शुक्रवार की सुबह सोमनाथ चटर्जी से मिलने पहुंचे और उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों ने उनका हाल पूछा.
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी से मिलने के बाद अतिरिक्त सचिव अभिजीत कुमार ने बताया कि चिकित्सकों का कहना है कि उनकी स्थिति में पहले से सुधार हुआ है. हालांकि, फिलहाल उनकी शारीरिक स्थिति स्थिर है.
सिक्किम के मुख्य सचिव के साथ नवान्न में बैठक
कोलकाता : राज्य के मुख्य सचिव मदन दे और सिक्किम के मुख्य सचिव एके श्रीवास्तव के बीच शुक्रवार को राज्य सचिवालय नवान्न में बैठक हुई. बैठक में दोनों राज्यों के बीच सहयोग बढ़ाने तथा परिवहन व्यस्था पर चर्चा हुई. विदित हो कि विमल गुरुंग के फरार होने के दोनों राज्य के बीच पहली बार बैठक हुई है.

Next Article

Exit mobile version