19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं को निडर बनायेगा यह ग्लव्स

मालदा : महिलाओं की आत्मरक्षा के लिए मालदा शहर के एक युवक ने इलेक्ट्रोनिक दस्ताना तैयार किया है.मालदा शहर के माधवनगर इलाके के बिजली मिस्त्री अमित घोष का कहना है कि इस दस्ताना में लगे स्वीच को ऑन कर देने से जिसे भी दस्ताने से स्पर्श किया जायेगा, उसे बिजली का करंट लगेगा और वह […]

मालदा : महिलाओं की आत्मरक्षा के लिए मालदा शहर के एक युवक ने इलेक्ट्रोनिक दस्ताना तैयार किया है.मालदा शहर के माधवनगर इलाके के बिजली मिस्त्री अमित घोष का कहना है कि इस दस्ताना में लगे स्वीच को ऑन कर देने से जिसे भी दस्ताने से स्पर्श किया जायेगा, उसे बिजली का करंट लगेगा और वह भागने के लिए मजबूर हो जायेगा.
इस उपकरण के जरिये महिलाएं अपनी अत्मरक्षा कर सकेंगी. अमित घोष ने महिला उत्पीड़न और छेड़छाड़ की घटनाओं को लेकर काफी दिनों की मेहनत से इस इलेक्ट्रोनिक उपकरण को तैयार है. उन्होंने बताया कि इस दस्ताने को महिलाएं यात्रा के दौरान अपने बैग या झोले में रख सकती हैं.
इंगलिशबाजार नगरपालिका अंतर्गत दो नंबर वार्ड के माधवनगर इलाके में अमित घोष बिजली मिस्त्री का काम करते हैं. उनकी पढ़ाई सातवीं कक्षा तक हो सकी है.
परिवार के आर्थिक संकट और जिम्मेदारियों के चलते वह आगे की पढ़ाई नहीं कर सके. अमित घोष ने बताया कि उन्होंने दस्ताने में एक इलेक्ट्रिक औजार फिट किया है. उसको पहनने के बाद स्वीच ऑन करने से ही दस्ताना सक्रिय हो जायेगा. उस दस्ताने से अगर महिला किसी को भी स्पर्श करेगी, तो वह भागने के लिए मजबूर हो जायेगा. उन्होंने बताया कि पिछले 14 साल से वह बिजली मिस्त्री का काम कर रहे हैं. घर में उनके माता-पिता और पत्नी हैं.
अक्सर वे सोशल मीडिया और अखबारों में नारी उत्पीड़न, अपहरण और दुष्कर्म की घटनाएं पढ़ते हैं. उसी से उन्हें महिलाओं की आत्मरक्षा के लिए इलेक्ट्रिक दस्ताना तैयार करने की प्रेरणा मिली है. अमित ने कहा कि अगर कोई सरकारी या गैरसरकारी संस्था उन्हें आर्थिक रूप से मदद करे तो वह इस दस्ताने को और बेहतर और ज्यादा मात्रा में बना सकते हैं. इससे समाज का काफी लाभ होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें