कोलकाता : उत्कर्ष बांग्ला से 6 लाख को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य : पूर्णेंदु

कोलकाता : राज्य में उत्कर्ष बांग्ला योजना के तहत वर्ष 2018-19 में छह लाख युवाओं को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य है. यह बातें टेक्निकल एजुकेशन ट्रेनिंग एंड स्कील डेवलपमेंट विभाग के मंत्री पूर्णेंदु बसु ने कहीं. वह राज्य सरकार के टेक्निकल एजुकेशन, ट्रेनिंग एंड स्कील डेवलपमेंट विभाग व बंगाल चेंबर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2018 6:42 AM
कोलकाता : राज्य में उत्कर्ष बांग्ला योजना के तहत वर्ष 2018-19 में छह लाख युवाओं को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य है. यह बातें टेक्निकल एजुकेशन ट्रेनिंग एंड स्कील डेवलपमेंट विभाग के मंत्री पूर्णेंदु बसु ने कहीं.
वह राज्य सरकार के टेक्निकल एजुकेशन, ट्रेनिंग एंड स्कील डेवलपमेंट विभाग व बंगाल चेंबर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित एक परिचर्चा में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य में सभी तरह के स्कील डेवलपमेंट के लिए पश्चिम बंग सोसाइटी फॉर स्किल डेवलपमेंट एक महत्वपूर्ण अंग है.
वर्तमान में राज्य सरकार के विभाग ने तीन स्तरीय ट्रेनिंग मॉडल को अपनाया है. इसके तहत राज्य सरकार भविष्य में पंचायत स्तर पर वोकेशनल ट्रेनिंग, ब्लॉक स्तर पर आइटीआइ व सब-डिविजनल स्तर पर पॉली टेक्निक्स इंस्टीट्यूट बनाने की योजना बना रही है.
वहीं पूरे राज्य में टेक्निकल एजुकेशन, स्कील डेवलपमेंट व ट्रेनिंग डिपार्टमेंट की ओर से 250 आइटीआइ, 152 पॉलीटेक्निक्स, 2714 वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर चलाये जा रहे हैं.
कार्यक्रम में बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के महानिदेशक सुभोदीप घोष ने स्वागत भाषण दिया. इस अवसर पर पश्चिम बंगाल सरकार के टेक्निकल एजुकेशन, ट्रेनिंग एंड स्किल डेवलपमेंट विभाग की प्रधान सचिव रोशनी सेन ने कहा कि पश्चिम बंग सोसाइटी फॉर स्किल डेवलपमेंट के द्वारा उत्कर्ष बांग्ला योजना को लागू किया गया है.
इसके तहत डीडीयूजीकेवाई योजना में ग्रामीण व बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित किया जाता है. तटीय जिलों में सागरमाला योजना के तहत प्रशिक्षण दिया जाता है. मौके पर द बंगाल चेंबर के स्किल डेवलपमेंट कमिटी के चेयरमैन सुब्रत दत्ता, भारत सरकार के स्किल डेवलपमेंट एंड इंटरप्रेन्योरशिप मंत्रालय के संयुक्त सचिव राजेश अग्रवाल व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version