45 मिनट पहले जारी होगी वज्रपात की चेतावनी
मालदा : वज्रपात के 45 मिनट पहले राज्य सरकार की ओर से चेतावनी जारी कर दी जायेगी. शनिवार को मालदा में राज्य सिविल डिफेंस मंत्री जावेद अहमद खान ने बताया कि जल्द ही इसके लिए व्यवस्था तैयार की जा रही है. उन्होंने बताया कि एक अमेरिकी कंपनी की मदद से 20 जगहों पर सेंटर बनाकर […]
मालदा : वज्रपात के 45 मिनट पहले राज्य सरकार की ओर से चेतावनी जारी कर दी जायेगी. शनिवार को मालदा में राज्य सिविल डिफेंस मंत्री जावेद अहमद खान ने बताया कि जल्द ही इसके लिए व्यवस्था तैयार की जा रही है. उन्होंने बताया कि एक अमेरिकी कंपनी की मदद से 20 जगहों पर सेंटर बनाकर पायलट प्रोजेक्ट तैयार किया गया है. यह कार्य 2017 से शुरू किया गया है.
शनिवार को मालदा के एक निजी स्कूल का शिलान्यास करने मंत्री जावेद अहमद खान पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बताया कि राज्य के डिजस्टर मैनेजमेंट विभाग को नये सिरे से सजाया जा रहा है. क्विक रिस्पांस टीम बनायी गयी हैं. विभिन्न जिलों में 20 हजार स्वयंसेवक तैयार किये गये हैं. प्रत्येक जिले में एक गाड़ी व प्रशिक्षण प्राप्त कर्मी रखे जायेंगे. किसी भी प्राकृतिक आपदा के समय जल्द से जल्द कर्मी घटनास्थल पर पहुंच जायेंगे. इसके लिए हर क्षेत्र में 60 लाख रुपये की लागत आयेगी.
ओल्ड मालदा में स्कूल के शिलान्यास कार्यक्रम में माइनॉरीटी कमिश्नर के चेयरमैन पीबी सलीम, स्कूल के चेयरमैन अजीजुर रहमान, जिला तृणमूल अध्यक्ष मोअज्जम हुसैन सहित अन्य उपस्थित थे.