शिक्षिका पर हमला व बदसलूकी का आरोपी गिरफ्
कोलकाता : सॉल्टलेक के सेक्टर तीन स्थित पूर्वाचल हाउसिंग इस्टेट में रहनेवाली कॉलेज शिक्षिका के घर में घुस कर हमला करनेवाले आरोपी को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया. उसका नाम आशीष राय (66) है. उसके खिलाफ आइपीसी की धारा 448/427/323/354/34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. गत 27 जून की रात विधाननगर दक्षिण […]
कोलकाता : सॉल्टलेक के सेक्टर तीन स्थित पूर्वाचल हाउसिंग इस्टेट में रहनेवाली कॉलेज शिक्षिका के घर में घुस कर हमला करनेवाले आरोपी को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया. उसका नाम आशीष राय (66) है. उसके खिलाफ आइपीसी की धारा 448/427/323/354/34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. गत 27 जून की रात विधाननगर दक्षिण थाने में पीड़िता महुआ चक्रवर्ती ने शिकायत दर्ज करायी थी कि पड़ोस के रहनेवाले आशीष राय अपने कुछ लोगों के साथ उनके घर में घुस कर उन हमला किया और बदसलूकी भी की.
विदित हो कि मामला महुआ चक्रवर्ती 20 सालों से उक्त इलाके में एक फ्लैट में रह रही हैं. आशीष राय ने दावा किया है कि शिक्षिका जिस फ्लैट में रही हैं वह उसका है. इसी को लेकर विवाद बढ़ने पर मामला कोर्ट में गया. कोर्ट ने साफ तौर पर कहा कि मामले का फैसला होने तक महिला उसी घर में रहेंगी. बावजूद इसके आशीष राय ने उस पर हमला कर दिया.