कौन झूठा, प्रधानमंत्री या शाह? : तृणमूल
कोलकाता : प्रधानमंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के अलग-अलग ट्वीट से तृणमूल कांग्रेस को घेरने का मौका मिल गया है. तृणमूल कांग्रेस इसका जमकर इस्तेमाल कर रही है. तृणमूल सवाल कर रही है कि किसके बयान को सही माने. कौन झूठा है? इसको भाजपा वाले बतायें. उल्लेखनीय है कि गुरुवार को पुरुलिया की सभा […]
कोलकाता : प्रधानमंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के अलग-अलग ट्वीट से तृणमूल कांग्रेस को घेरने का मौका मिल गया है. तृणमूल कांग्रेस इसका जमकर इस्तेमाल कर रही है. तृणमूल सवाल कर रही है कि किसके बयान को सही माने. कौन झूठा है? इसको भाजपा वाले बतायें.
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को पुरुलिया की सभा में तृणमूल कांग्रेस पर हल्ला बोलते हुए अमित शाह ने कहा था कि पश्चिम बंगाल में ममता सरकार हर मोर्चे पर नाकाम साबित हुई है. आम बुनियादी सुविधा भी पुरुलिया के लोग नहीं पा रहे हैं. पेयजल, बिजली और राशन तक लोगों को नहीं मिल रहा है. आम लोगों की सुविधा के लिए विकास के बुनियादी काम तक नहीं हुए हैं, जो काम भी हुआ है वह केवल तृणमूल कांग्रेस के विकास के लिए हुआ है.
ऐसे में बिजली नहीं पहुचने का जो आरोप श्री शाह ने लगाया है, उसको भुनाने में तृणमूल कांग्रेस जुट गयी है. तृणमूल कांग्रेस और उसका आइटी सेल इस मुद्दे को लेकर मैदान में कूद पड़ा है. तृणमूल का दावा है कि दो महीना पहले खुद नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके दावा किया है, ‘भारत के विकास में 28 अप्रैल एेतिहासिक दिन साबित होने जा रहा है. पिछले दिन हम लोगों ने देशवासियों के प्रति अपनी जिम्मेवारी का निर्वाह करने में सफलता हासिल की है.
अच्छा लग रहा है कि देश में अब एक भी गांव ऐसा नहीं है, जहां बिजली न पहुंची हो.’ यानि सभी गांवों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य पूरा हुआ. ऐसे में पुरुलिया की सभा में अमित शाह के बयान को आधार करके सोशल मीडिया में तृणमूल कांग्रेस सवाल उठा रही है कि अब झूठ कौन बोल रहा है? अमित शाह या प्रधानमंत्री, क्योंकि प्रधानमंत्री जहां सभी गांवों मे बिजली पहुंचाने का दावा कर रहे हैं तो श्री शाह का दावा है कि पुरुलिया में बहुत से गांवों में अभी भी बिजली नहीं पहुंची है तो इसमें कौन सही है और कौन गलत इसका जवाब भाजपा वाले दें.