चार्टर्ड प्लेन किराये पर लेगी राज्य सरकार, मुख्यमंत्री व राज्यपाल कर पायेंगे इसका प्रयोग
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सुरक्षा को देखते हुए राज्य सरकार ने अब चार्टर्ड प्लेन किराये पर लेने का निर्णय लिया है. राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार द्वारा बहुत जल्द चार्टर्ड प्लेन किराये पर लेने के लिए आवेदन किया जायेगा और इस चार्टर्ड प्लेन का प्रयोग मुख्यमंत्री ममता […]
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सुरक्षा को देखते हुए राज्य सरकार ने अब चार्टर्ड प्लेन किराये पर लेने का निर्णय लिया है. राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार द्वारा बहुत जल्द चार्टर्ड प्लेन किराये पर लेने के लिए आवेदन किया जायेगा और इस चार्टर्ड प्लेन का प्रयोग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी कर पायेंगे.
चार्टर्ड प्लेन होने से मुख्यमंत्री आसानी से देश के अन्य राज्यों में जा सकेंगी. गौरतलब है कि पहले कई बार मुख्यमंत्री का विमान देरी से एयरपोर्ट से उतरा है, पटना से लौटते समय मुख्यमंत्री का विमान को एयरपोर्ट पर उतरने के लिए जगह नहीं मिली थी, इससे लगभग 40 मिनट तक उनका विमान हवा में घूम रहा था. इससे उनकी सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा होता है. इसे देखते हुए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री के लिए विशेष चार्टर्ड प्लेन किराये पर लेने का निर्णय लिया है.