डेढ़ लाख के ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार

कोलकाता : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की कोलकाता जोनल यूनिट ने शुक्रवार की रात को डेढ़ लाख रुपये के ड्रग्स के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 35 लीसर्जिक एसिड डैथ्यलामैड (एलएसडी) ब्लॉट पेपर, जिसका वजन मात्र 0.4 ग्राम और सात ग्राम मेथिलिनेडियोक्सिमथेम्फेटामाइन (एमडीएमए) व एक्स्टसी नामक ड्रग्स जब्त किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2018 3:50 AM
कोलकाता : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की कोलकाता जोनल यूनिट ने शुक्रवार की रात को डेढ़ लाख रुपये के ड्रग्स के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 35 लीसर्जिक एसिड डैथ्यलामैड (एलएसडी) ब्लॉट पेपर, जिसका वजन मात्र 0.4 ग्राम और सात ग्राम मेथिलिनेडियोक्सिमथेम्फेटामाइन (एमडीएमए) व एक्स्टसी नामक ड्रग्स जब्त किया गया है. जब्त ड्रग्स की कीमत करीब 1.5 लाख रुपये है. एनसीबी की कोलकाता जोनल यूनिट के डॉयरेक्टर दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर देर रात को भवानीपुर इलाके से मुब्बासिर अन्नान को उसके घर से पकड़ा गया. उसके पास से ये सारे ड्रग्स बरामद किये गये हैं.
प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि वह इस तरह के ड्रग्स को बेंगलुरु से महानगर लाकर कॉलेज विद्यार्थियों और भवानीपुर इलाके के हाइ सोसाइटी से जुड़े युवा वर्गों में सप्लाई करता था. ड्रग्सों के साथ कोकीन की भी सप्लाई करता था. तस्करी के लिए महानगर के ही एक सहयोगी के सहारे सप्लाई किया करता था. वह सहयोगी अभी बेंगलुरू में कॉलेज की पढ़ाई कर रहा है. एनसीबी की टीम मुब्बासिर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर उसके साथी के बारे में पता लगा रही है.

Next Article

Exit mobile version