बनारस रोड में गड्ढों की भरमार, लोग परेशान

हावड़ा : उत्तर हावड़ा की व्यस्ततम सड़क बनारस रोड की हालत खराब है. बनारस रोड महत्वपूर्ण सड़कों में से एक है. सलकिया से कोना की ओर जानेवाली इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही दिन-रात लगी रहती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश का मौसम शुरू हो गया है, बावजूद इसके इस सड़क की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2018 4:00 AM
हावड़ा : उत्तर हावड़ा की व्यस्ततम सड़क बनारस रोड की हालत खराब है. बनारस रोड महत्वपूर्ण सड़कों में से एक है. सलकिया से कोना की ओर जानेवाली इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही दिन-रात लगी रहती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश का मौसम शुरू हो गया है, बावजूद इसके इस सड़क की हालत ठीक नहीं की गयी है. सड़क पर गड्ढे बन गये हैं.
नालों की सफाई नियमित नहीं होने के कारण बनारस रोड थोड़ी-सी बारिश में डूब जाती है. वहीं मेयर डॉ रथीन चक्रवर्ती ने कहा कि कोशिश की जा रही है कि बारिश का मौसम शुरू होने के पहले ही सड़क की मरमम्त आैर नालों की सफाई पूरी कर दी जाये. भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष उमेश राय ने कहा कि बारिश शुरू हो चुकी है आैर निगम अभी बारिश आने का इंतजार कर रही है.
बनारस रोड व्यस्ततम सड़क है. इस सड़क से हजारों की संख्या में बच्चे स्कूल आते-जाते हैं. नालों की सफाई पहले ही होनी चाहिए थी, जो अब तक नहीं की गयी है. नगर निगम कर्मचारियों की कमी का बहाना बनाती है, जबकि हाल ही में 9000 अस्थायी कर्मचारी काम पर लिये गये हैं. इस बार भी उत्तर हावड़ा के लोगों को बारिश के दिनों में परेशानी झेलनी पड़ेगी.

Next Article

Exit mobile version