रहस्यमय ढंग से छात्र हुआ लापता

हावड़ा : दोस्त के घर जाने के लिए घर से निकला एक छात्र रहस्यमय ढंग से लापता हो गया है. घरवालों ने अपहरण की आशंका जतायी है. पुलिस अपहरण का मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है, लेकिन खबर लिखे जाने तक छात्र का कोई सुराग नहीं मिला है. छात्र का नाम अर्जुन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2018 4:04 AM
हावड़ा : दोस्त के घर जाने के लिए घर से निकला एक छात्र रहस्यमय ढंग से लापता हो गया है. घरवालों ने अपहरण की आशंका जतायी है. पुलिस अपहरण का मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है, लेकिन खबर लिखे जाने तक छात्र का कोई सुराग नहीं मिला है. छात्र का नाम अर्जुन माली (12) है. वह सेंट जोसेफ नामक एक अंगरेजी माध्यम स्कूल का छठवीं कक्षा का छात्र है.
घटना मालीपांचघड़ा थाना अंतर्गत दया राम नस्कर लेन की है. जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह 11 बजे वह दोस्त के घर जाने के लिए निकला लेकिन फिर वापस घर नहीं लौटा. दोपहर बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. शनिवार देर शाम थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी गयी. पिता इंद्रसेन निजी वाहन का चालक है.
मध्यमवर्गीय परिवार का अर्जुन अचानक कैसे लापता हो गया, यह किसी के समझ में नहीं आ रहा है. छात्र के पेटिंग टीचर सुजय घोष ने बताया कि वह बेहद शांत स्वभाव का है. उसके सारे दोस्त अपने घर पर हैं. वह कहां गया आैर किसके साथ गया, यह रहस्य बना हुआ है. अब तक फिरौती से संबंधित कोई फोन नहीं आया है. वहीं अर्जुन जिस स्कूल का छात्र है, उस स्कूल के प्रबंधन ने इनाम की घोषणा की है. प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि लापता छात्र को खोज निकालने वाले को इनाम दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version