Advertisement
सुषमा के निवेदन पर चीन सफर को तैयार हुई थीं ममता : मदन
कोलकाता : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के दो दिवसीय बंगाल दौरे पर उनके भाषणों पर कटाक्ष करते हुए तृणमूल कांग्रेस नेता मदन मित्रा ने कहा कि अमित शाह के भाषणों का न पैर होता है और न ही सिर. वे जो बोलते हैं, उसका कोई मतलब नहीं है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रद्द हुए चीन […]
कोलकाता : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के दो दिवसीय बंगाल दौरे पर उनके भाषणों पर कटाक्ष करते हुए तृणमूल कांग्रेस नेता मदन मित्रा ने कहा कि अमित शाह के भाषणों का न पैर होता है और न ही सिर. वे जो बोलते हैं, उसका कोई मतलब नहीं है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रद्द हुए चीन सफर पर विरोधियों के कटाक्ष का जवाब देते हुए मदन मित्रा ने कहा कि वे खुद के लिए नहीं, बल्कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निवेदन पर वहां जाने को तैयार हुई थीं.
वहां उनके सारे सामान भी चले जाने के बाद सफर रद्द हुआ. यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. वह वहां चाइनीज खाने नहीं, बल्कि वहां से उद्योग के लिए बात करने को जानेवाली थी. चाइनीज कोलकाता में काफी है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि उनके हाथों में केंद्रीय बल है और वही अपहरण का आरोप लगा रहे हैं, तो पुरुलिया के उन दोनों परिवार को सुरक्षा क्यों नहीं दे पाये. यह सब झूठी बाते हैं.
रविवार को नोआपाड़ा में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस मौके पर तृणमूल सांसद दिनेश त्रिवेदी, भाटपाड़ा के विधायक अर्जुन सिंह, नोआपाड़ा के विधायक सुनील सिंह, विधायक शिलभद्र दत्त उपस्थित थे. इसमें भारी संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement