17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहला में बेहाल सड़कों को देख भड़कीं सीएम

कोलकाता : मौसम की पहली बारिश ने कोलकाता नगर निगम के अंतर्गत आने वाले नालों की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी है. बारिश के बाद दो से तीन दिनों तक पानी जमे रहने के कारण सड़कें जगह जगह से टूट रही हैं. सबसे बदहाल स्थिति बेहला इलाके की है. बेहला की बेहाल सड़कों को […]

कोलकाता : मौसम की पहली बारिश ने कोलकाता नगर निगम के अंतर्गत आने वाले नालों की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी है. बारिश के बाद दो से तीन दिनों तक पानी जमे रहने के कारण सड़कें जगह जगह से टूट रही हैं. सबसे बदहाल स्थिति बेहला इलाके की है. बेहला की बेहाल सड़कों को देख भड़की ममता बनर्जी ने सोमवार को मेयर को फोन पर फटकार लगायी.
मेयर शोभन चटर्जी ने सीएम को बताया कि वह गंभीरता से पूरे मामले पर निकासी विभाग के मेयर परिषद सदस्य तारक सिंह से बात करेंगे और पूरे कार्य को अपनी निगरानी में करायेंगे.बता दें कि मेयर सोमवार अपराह्न निगम के स्वास्थ्य विभाग के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस दौरान मेयर को सीएम का फोन आया था.
इस विषय पर तारक सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह महानगर में भारी बारिश हुई थी, जिसके कारण कई जगहों पर जल जमाव है. उन्होंने बताया कि बेहला इलाके में कोलकाता पर्यावरण सुधार निवेश कार्यक्रम (केइआइआइपी) द्वारा ड्रेनेज का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि केइआइआइपी द्वारा 122 , 123, 124, 125, 126 तथा 127 नंबर वार्ड में कार्य चल रहा है.
वहीं गत बारिश में बेहला फ्लांइग क्लब, बोगोर खाल के निकट जलजमाव की समस्या देखी गयी थी, क्योंकि उस दौरान हमारे कुछ पंप में गड़बड़ी आ गयी थी. अब हम सभी को दुरुस्त कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 10 तारीख तक कार्य को पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा, हमें उम्मीद है कि दोबारा महानगर में तेज बारिश होने पर ऐसी स्थिति पैदा नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें