मालदा : इंगलिशबाजार नगरपालिका के टैक्स सेक्शन में एक रुपए का सिक्का नहीं लिये जाने को लेकर करदाताओं में असंतोष देखा जा रहा है. वहीं, टैक्स सेक्शन के सूत्र ने इस बारे में चेयरमैन और वाइस चेयरमैन पर दोष मंढ़ कर पल्ला झाड़ लिया है.वहीं, वाइस चेयरमैन बाबला सरकार ने स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा है कि एक रुपए का कॉयेन नहीं लेने को लेकर किसी तरह का निर्देश नहीं है. जिसने भी ऐसा किया है उसने व्यक्तिगत हैसियत से किया है.
सोमवार को टैक्स जमा देने आये लोगों में से कई ने बताया कि शहर के 12 नंबर वार्ड की टैक्स संग्रह करने वाली एक महिला कर्मचारी ने एक रुपए का सिक्का लेने से इंकार किया था. इसको लेकर करदाताओं में असंतोष देखा जा रहा है. महिला कर्मचारी इस बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी. उन्होंने यह जरूर कहा कि चेयरमैन और वाइस चेयरमैन की ओर से ऐसा निर्देश है.
इस घटना को लेकर सोमवार को दिनभर उत्तेजना रही. करदाताओं का कहना है कि राज्य सरकार के एक विभाग में इस तरह की घटना घटती है तो यह चिंजाजनक है. वहीं, वाइस चेयरमैन बाबला सरकार ने कहा है कि वह इस मामले की खोजबीन कर जरूरी कदम उठायेंगे.