profilePicture

प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर कर ली खुदकुशी

कोलकाता : विधाननगर कमिश्नरेट अंतर्गत बागुईहाटी थाना क्षेत्र के केष्टोपुर रवींद्रपल्ली इलाके में एक तरफा प्यार में एक युवक ने जान दे दी. उसका शव देर रात घर की रसोई में फंदे से लटका पाया गया. प्राथमिक जांच में युवक के फेसबुक प्रोफाइल देखने व उसके दोस्तों से पूछताछ के बाद पुलिस अनुमान लगा रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2018 3:55 AM
an image
कोलकाता : विधाननगर कमिश्नरेट अंतर्गत बागुईहाटी थाना क्षेत्र के केष्टोपुर रवींद्रपल्ली इलाके में एक तरफा प्यार में एक युवक ने जान दे दी. उसका शव देर रात घर की रसोई में फंदे से लटका पाया गया. प्राथमिक जांच में युवक के फेसबुक प्रोफाइल देखने व उसके दोस्तों से पूछताछ के बाद पुलिस अनुमान लगा रही है कि प्रेमिका के प्रेम प्रस्ताव को ठुकराने से मायूस युवक ने खुदकुशी कर ली.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतक का नाम साहेब दे (23) बताया गया है. वह बीरभूम जिले के नानूर इलाके का रहनेवाला था. वह सॉल्टलेक के एचएसबीसी में काम करता था. दो दिनों पहले ही वह बीरभूम से कोलकाता आया था. बताया जाता है कि सोमवार तड़के तीन बजे उसे फंदे से लटका देख लोगों ने पुलिस को खबर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस का कहना है कि वह युवक किसी लड़की से प्रेम करता था और प्रेम में असफल होने के कारण उसने जान दी है. प्राथमिक जांच पड़ताल में उसके फेसबुक से पता चला है कि घटना के कुछ दिनों पहले से उसने प्रेम में असफलता से संबंधित अपनी मायूसी के कई तरह के पोस्ट किये थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version