Advertisement
कार व बाइक के धक्के से बाइक चालक की मौत, पत्नी घायल
कोलकाता : तेज रफ्तार कार की चपेट में आ जाने से एक बाइक चालक की मौत हो गयी, जबकि उसकी पत्नी बुरी तरह से घायल हुई हैं. घटना शेक्सपीयर सरणी थाना अंतर्गत टाटा सेंटर के पास रविवार देर रात की है. मृतक का नाम गोपाल दत्ता (63) बताया गया है, जबकि उनके साथ बाइक पर […]
कोलकाता : तेज रफ्तार कार की चपेट में आ जाने से एक बाइक चालक की मौत हो गयी, जबकि उसकी पत्नी बुरी तरह से घायल हुई हैं. घटना शेक्सपीयर सरणी थाना अंतर्गत टाटा सेंटर के पास रविवार देर रात की है. मृतक का नाम गोपाल दत्ता (63) बताया गया है, जबकि उनके साथ बाइक पर सवार पत्नी पुतुल दत्ता (45) गंभीर रूप से जख्मी हुई हैं. दोनों गोविंद ऑड्डी रोड के रहनेवाले हैं.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बाइक पर सवार होकर गोपाल अपनी के साथ घर की तरफ जा रहा था. अचानक जवाहर लाल नेहरू रोड के पास टाटा सेंटर के निकट एक तेज रफ्तार प्राइवेट कार की चपेट में अा गया. कार के धक्के से बाइक सड़क पर फिसल गयी. इस घटना में दोनों सड़क पर गिरने से बुरी तरह से जख्मी हो गये.
एसएसकेएम अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने गोपाल को मृत बताया. सिर पर गहरी चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गयी, जबकि पुतुल का इलाज चल रहा है. पुलिस ने कार को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के कारण कुछ देर तक यातायात सेवा बाधित रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement