11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यौन शोषण के आरोपी ओलिंपियन की गिरफ्तारी फिलहाल नहीं होगी

कोलकाता : शादी का वादा कर यौन शोषण के आरोपी ओलंपियन व अर्जुन पुरस्कार प्राप्त टेबल टेनिस खिलाड़ी सौम्यजीत घोष व उसके परिवार के सदस्यों को फिलहाल पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकती. कलकत्ता हाइकोर्ट ने यह स्पष्ट कर दिया है. साथ ही सोमवार को न्यायाधीश जयमाल्य बागची की खंडपीठ ने सम्मानपूर्वक मामले के निबटारे के […]

कोलकाता : शादी का वादा कर यौन शोषण के आरोपी ओलंपियन व अर्जुन पुरस्कार प्राप्त टेबल टेनिस खिलाड़ी सौम्यजीत घोष व उसके परिवार के सदस्यों को फिलहाल पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकती. कलकत्ता हाइकोर्ट ने यह स्पष्ट कर दिया है. साथ ही सोमवार को न्यायाधीश जयमाल्य बागची की खंडपीठ ने सम्मानपूर्वक मामले के निबटारे के लिए पक्षकारों को आठ हफ्ते का समय दिया है. मामले की अगली सुनवाई छह हफ्ते के बाद होगी. मामले की सुनवाई में सरकारी वकील शाश्वतगोपाल मुखर्जी व देवजीत दे ने कहा कि पीड़ित लड़की की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वर्ष 2014 में सोशल नेटवर्किंग साइट पर सौम्यजीत व पीड़िता का परिचय हुआ था. इसके बाद बाघाजतिन में सौम्यजीत की बुआ के घर दोनों की मुलाकात हुई. इसके बाद दोनों का संबंध और गहरा हुआ. तीन वर्ष तक दोनों का संबंध रहा. दोनों में शारीरिक संबंध भी बना. बाद में लड़की गर्भवती हो गयी लेकिन बाद में सौम्यजीत ने शादी करने से इनकार कर दिया. लड़की ने परिवार को सबकुछ बताया. तब लड़की के परिजनों ने सौम्यजीत के खिलाफ बारासात महिला थाने में शादी का वादा करके सहवास सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया.
एफआइआर में सौम्यजीत की बुआ और फूफा का नाम भी दिया गया. सौम्यजीत की बुआ व फूफा अग्रिम जमानत के लिए हाइकोर्ट पहुंचे. पीड़िता के घरवालों का कहना है कि शादी के लिए सौम्यजीत को सोना व जमीन भी दिया गया है. हालांकि उस मामले की पुलिस जांच कर रही है. सौम्यजीत के वकील शेखर बसु ने कहा कि उनके मुवक्किल को शादी करने में कोई समस्या नहीं है, लेकिन उनका सम्मान आहत ना हो, यह भी सुनिश्चित किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें