मालदा: दो दोस्तों में हुई लड़ाई, चार लोग हुए घायल
मालदा : दो दोस्तों के झगड़े ने दो गुटों के बीच संघर्ष का रूप ले लिया. इसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मंगलवार की सुबह यह घटना मालदा शहर के कुलीपाड़ा इलाके में घटी. सोमवार रात को ही इन चारों को मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बताया कि […]
मालदा : दो दोस्तों के झगड़े ने दो गुटों के बीच संघर्ष का रूप ले लिया. इसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मंगलवार की सुबह यह घटना मालदा शहर के कुलीपाड़ा इलाके में घटी. सोमवार रात को ही इन चारों को मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बताया कि घायलों में आलोक सरकार (41), पप्पू प्रसाद दास (40), बाबू पाल (38) और पप्पू मंडल (37) शामिल हैं.
इसमें मामले में अरविंद चाकी और नबी शेख आरोपी हैं. इनके खिलाफ इंगलिशबाजार थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक पुराने विवाद को लेकर अरिंदम चाकी और बाबाई दास में झमेला हुआ. दोनों धारदार हथियार से एक-दूसरे पर हमला शुरू कर दिया. उन्हें रोकने के चक्कर में पड़ोस के चार लोग घायल हो गये. घायलों में से आलोक सरकार के कान और गले में जख्म है. बाकी को भी धारदार हथियार लगा है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही है.