Advertisement
सीएम ने किया टेलीफोन, तो तत्पर हुआ निगम
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के फोन कॉल के बाद कोलकाता नगर निगम तत्पर हो गया है. मेयर परिषद सदस्य (निकासी) तारक सिंह ने मंगलवार को आनन- फानन में बेहाला का दौरा किया. विदित हो कि बेहला इलाके में पर्यावरण सुधार निवेश कार्यक्रम (केइआइपी) के माध्यम से ड्रेनेज का कार्य चल रहा है. वहीं बेहाला […]
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के फोन कॉल के बाद कोलकाता नगर निगम तत्पर हो गया है. मेयर परिषद सदस्य (निकासी) तारक सिंह ने मंगलवार को आनन- फानन में बेहाला का दौरा किया. विदित हो कि बेहला इलाके में पर्यावरण सुधार निवेश कार्यक्रम (केइआइपी) के माध्यम से ड्रेनेज का कार्य चल रहा है. वहीं बेहाला के बोगोर खाल पंपिंग स्टेशन का कार्य अप्रैल महीने में पूरा होना था, लेकिन अब तक कार्य खत्म नहीं हुअा है.
जांच करने के बाद श्री सिंह को पता चला कि यहां केइआइपी के दो निजी ठेकेदारों द्वारा कार्य किया जा रहा है जिन्होंने खुद को दिवालिया दिखा कर कार्य को ठप रखा है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त दोनों संस्था को शो कॉज किया गया है. वहीं निगम ने केइआइपी को प्रस्ताव दिया है कि वह दोनों ठेकेदार संस्था को हटाने के एशियन डेवलपमेंट बैंक को पत्र लिखें तथा दोनों संस्था के स्थान पर दूसरे किसी ठेकेदार को कार्य का जिम्मा सौंपे.
श्री सिंह ने कहा कि 10 जुलाई के भीतर कार्य खत्म ना होने पर दोनों ठेकेदार संस्था के खिलाफ जुर्माना लगाया जायेगा. उधर, सूत्रों से प्राप्ता जानकारी के अनुसार बेहाला के एक खराब पड़े पंप को सक्रिय कर दिया गया है. वहीं केइआइपी द्वारा बेगोर खाल के निकट लगाये गये सभी पंप को 10 तारीख तक चालू कर दिया जायेगा. पंपों के चालू नहीं होने पर उक्त ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. बेहला में जलजमाव के कारण सड़कों का बुरा हाल है. सीएम ने सोमवार को मेयर शोभन चटर्जी को फोन कर फटकार लगायी थी. सीएम के फोन करने के बाद से ही निगम सक्रिय दिखायी दे रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement