राज्य सरकार व ब्रिटिश सरकार के बीच शुक्रवार को होगा समझौता
कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा कि बंगाल व ब्रिटेन के बीच का संबंध सदियों पुराना है.
बंगाल व ब्रिटेन के बीच संबंधों को और मधुर करने के लिए राज्य सरकार ने ब्रिटिश सरकार के साथ समझौता करने का फैसला किया है, जिसके तहत दोनों देश अपने-अपने उत्सव के दौरान एक-दूसरे की संस्कृति के बारे में लोगों को अवगत करायेंगे.
उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक, शैक्षणिक और कौशल विकास के क्षेत्र में आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए ब्रिटिश काउंसिल, ब्रिटेन और बंगाल के बीच एक समझौता ज्ञापन ( एमओयू ) पर हस्ताक्षर शुक्रवार को किया जायेगा.
सुश्री बनर्जी ने कहा कि उन्हें यह जानकारी देते हुए काफी खुशी हो रही है कि ब्रिटिश काउंसिल और पश्चिम बंगाल सरकार ब्रिटेन और बंगाल के बीच सांस्कृतिक, शैक्षिक और कौशल विकास आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए एक करार करने जा रही है.
एमओयू के तहत मुख्य रूप से ब्रिटेन में ब्रिटेन में थॉमस फेस्टिवल के दौरान दुर्गा पूजा का जश्न मनाया जाएगा, ठीक इसी तरह ब्रिटेन में थॉमस फेस्टिवल की तरह कोलकाता में एक नदी महोत्सव की मेजबानी की जाएगी, ताकि ब्रिटेन के पर्यटकों के साथ बंगाल की संस्कृति का आदान-प्रदान हो सके.
इसके साथ ही कौशल विकास पर हम एक दूसरे को सहयोग करेंगे ताकि अंग्रेजी में संचार और बंगाल में युवाओं की रोजगार की समग्र बनाया जा सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने यूके की अपनी यात्रा के दौरान इन मुद्दों को उठाया था, जिसके बाद हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य बैरोनेस उषा प्रशसार और ब्रिटिश काउंसिल के ग्लोबल डिप्टी चेयरमैन कोलकाता आये थे.