जलपाईगुड़ी : उत्तर बंगाल दौरे पर 9 को आयेंगी मुख्यमंत्री, 11 को चाय सलाहकार कमेटी संग करेंगी चर्चा
जलपाईगुड़ी : 9 जुलाई की शाम जलपाईगुड़ी के सरोजेंद्रदेव रायकत कला केंद्र में मुख्यमंत्री जलपाईगुड़ी एवं अलीपुरद्वार जिला प्रशासन के साथ बैठक करेंगी. जिला प्रशासन एवं सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए तैयारी में जुटा हुआ है. बुधवार शाम को बारिश की परवाह न करते हुए जलपाईगुड़ी की जिला अधिकारी […]
जलपाईगुड़ी : 9 जुलाई की शाम जलपाईगुड़ी के सरोजेंद्रदेव रायकत कला केंद्र में मुख्यमंत्री जलपाईगुड़ी एवं अलीपुरद्वार जिला प्रशासन के साथ बैठक करेंगी. जिला प्रशासन एवं सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए तैयारी में जुटा हुआ है.
बुधवार शाम को बारिश की परवाह न करते हुए जलपाईगुड़ी की जिला अधिकारी शिल्पा गौरीसरिया एवं एसजेडीए चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने कला केंद्र का जायजा लिया. उल्लेखनीय है कि एसजेडीए की ओर से कला केंद्र की मरम्मत करवायी जा रही है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 9 जुलाई को शाम पांच बजे से जलपाईगुड़ी के कला केंद्र में दो जिलों के अधिकारियों के साथ प्रशासनिक बैठक करेंगी. वह उस रात जलपाईगुड़ी में ठहरेंगी. 10 जुलाई को कूचबिहार के चेंगड़ाबांधा में सरकारी बैठक करके माल महकमा में रात्रि विश्राम के बाद 11 जुलाई को मालबाजार में राज्य की चाय सलाहकार कमेटी के साथ बैठक करके कोलकाता लौट जायेंगी.
बुधवार को जिला सूचना व संस्कृति अधिकारी को लेकर जिला अधिकारी व इसके बाद एसजेडीए के इंजीनियर ने कला केंद्र का मुआयना किया. सौरभ चक्रवर्ती ने बताया कि मुख्यमंत्री के सफर को लेकर कला केंद्र के काम का मुआयना किया जा रहा है.