Advertisement
कोलकाता : एयरपोर्ट से 17.97 लाख के सोने के बिस्कुट जब्त
दुबई से आ रहे यात्री के पास से बरामद हुए पांच गोल्ड बिस्कुट कोलकाता : नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को एक यात्री के पास से 17.97 लाख रुपये के सोने के बिस्कुट जब्त किये हैं. इस मामले में यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा […]
दुबई से आ रहे यात्री के पास से बरामद हुए पांच गोल्ड बिस्कुट
कोलकाता : नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को एक यात्री के पास से 17.97 लाख रुपये के सोने के बिस्कुट जब्त किये हैं. इस मामले में यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जब्त किये गये सोने के बिस्कुट का वजन करीब 583.5 ग्राम है, जिसका बाजार मूल्य करीब 17 लाख 97 हजार 180 रुपये है.
एयरपोर्ट के कस्टम विभाग के डीसी जितेंद्र सिंह ने बताया कि यात्री दुबई से आ रहा था. वह मुंबई का यात्री है. संदेह होने पर उसे एयर इंटेलिजेंस यूनिट के रूम में ले जाकर उसकी तलाशी ली गयी.
इसी दौरान उसके पास से पांच गोल्ड बिस्कुट बरामद हुए. वह सारे सोने के बिस्कुट को काले टेप से लपेट कर रखा था, ताकि किसी को पता नहीं चल पाये. कस्टम एक्ट की धारा 110 के तहत मामला दर्ज करते हुए सोने के बिस्कुट जब्त कर लिये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement