Advertisement
नैनीताल में बंगाल के बच्चों से भीख मंगवाते चार गिरफ्तार
नैनीताल/कोलकाता : एंटी ह्यूमन टै्रफिकिंग सेल ने मानव तस्करी के आरोप में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पश्चिम बंगाल व झारखंड के चार बच्चे बरामद किए गये हैं.बदमाश इन बच्चों से भीख मंगवाने का धंधा कराने के साथ ही चोरी की घटनाओं को भी अंजाम देते थे. गुरुवार को पुलिस लाइन […]
नैनीताल/कोलकाता : एंटी ह्यूमन टै्रफिकिंग सेल ने मानव तस्करी के आरोप में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पश्चिम बंगाल व झारखंड के चार बच्चे बरामद किए गये हैं.बदमाश इन बच्चों से भीख मंगवाने का धंधा कराने के साथ ही चोरी की घटनाओं को भी अंजाम देते थे.
गुरुवार को पुलिस लाइन में नैनीताल के एसएसपी जन्मेजय खंडूरी व एसपी सिटी हल्द्वानी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि चार जुलाई को एसएसआई हल्द्वानी मनोहर दसौनी को सूचना मिली कि कुछ लोग झारखंड व बंगाल के छोटे बच्चों को लाकर हल्द्वानी व आसपास के भीड़भाड़ वाले इलाकों में चोरी व भिक्षवृत्ति का धंधा कराते हैं.
तत्काल इसकी सूचना एंटी एंटी ह्यूमन टै्रफिकिंग सेल प्रभार नित्यानंद पंत, विशेष बाल पुलिस अधिकारी निर्मल पटवाल व विमर्श चाइल्ड लाइन नैनीताल को दी गयी. साथ ही चौकी प्रभारी हीरानगर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया.
टीम ने रेलवे स्टेशन के पास से चार संदिग्धों को पकड़ा और उनके पास से चार बच्चे बरामद किये. पूछताछ में बताया कि बच्चों को बहला फुसला कर व रुपये का लालच देकर बंगाल व झारखंड से लाये हैं. यह भी खुलासा किया कि बच्चे गरीब परिवारों से हैं और इनके माता-पिता स्कूल भेजने में असमर्थ हैं. आरोपितों द्वारा बच्चों को काठगोदाम में किराये के मकान में रखा था और हर दिन भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ले जाकर मोबाइल फोन व अन्य सामान चोरी करवाते थे.
बच्चों द्वारा चोरी किये गये सामान को झारखंड जाकर बेच देते थे. आरोपितों ने यह भी कबूला है कि उनके द्वारा दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, गुजरात में भी अलग-अलग बच्चों को ले जाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया. गिरफ्तार आरोपितों के पास चार मोबाइल भी बरामद हुए. गिरफ्तार आरोपी हैं : विष्णु कुमार नौनियां पुत्र अनिल कुमार, निवासी महाराजपुर थाना तलझारी, जिला साहबगंज झारखंड, सुभाष नौनियां पुत्र अर्जुन निवासी नौनियां बस्ती चोनाकुड़ी आसनसोल, थाना कुट्टी जिला बर्दवान, बंगाल, मो. इशरार अंसारी पुत्र मो. नौशाद अंसारी निवासी महाराजपुरा पुराना भट्ट, थाना तलझारी झारखंड, मो आकाश अंसारी पुत्र मर्शीद अंसारी निवासी बड़ा मदनशाही, थाना जिरवाबाड़ी झारखंड.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement