फंदे से लटकता मिला शव, अवैध संबंधों के कारण हत्या का अनुमान
कोलकाता : गाईघाटा थाना क्षेत्र के ठाकुरनगर इलाके में एक युवक का फंदे से लटकता शव मिला. उसका नाम विकास विश्वाल (26) है. मामले की जानकारी मिलते पुलिस ने घटनास्थल से शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. यह वारदात हत्या है या आत्महत्या, पुलिस इसका पता लगाने में जुट […]
कोलकाता : गाईघाटा थाना क्षेत्र के ठाकुरनगर इलाके में एक युवक का फंदे से लटकता शव मिला. उसका नाम विकास विश्वाल (26) है. मामले की जानकारी मिलते पुलिस ने घटनास्थल से शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. यह वारदात हत्या है या आत्महत्या, पुलिस इसका पता लगाने में जुट गयी है.
मालूम हो कि विकास ठेका श्रमिक था. काफी दिनों से उसकी पत्नी अपने दो बच्चो को लेकर अलग रहती है. जानकारी के अनुसार बुधवार को तीन बजे के करीब उसकी मां ने खिड़की से विकास को घर के पीछे पेड़ से रस्सी के सहारे लटकते देखा.
उसके परिजनों का आरोप है कि विकास का इलाके में रहनेवाली रीना दास नामक एक महिला से अवैध संबंध था. इस बात की जानकारी रीना के पति शेखर दास को लग गयी थी. इसी कारण शेखर ने विकास को मार कर पेड़ से टांग दिया. पुलिस शक के आधार पर शेखर, उसके पत्नी व बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.