जोड़ासांको : सरेआम चाकू घोंपकर हत्या की कोशिश
कोलकाता : पुराने विवाद में सड़क पर सरेआम तीन से चार बदमाशों द्वारा चाकू घोंपकर एक युवक की हत्या की कोशिश की गयी. घटना जोड़ासांको इलाके के एमएम बर्मन स्ट्रीट में गुरुवार सुबह 8.30 बजे की है. पीड़ित युवक का नाम मोहम्मद तनवीर (25) है.खबर पाकर जोड़ासांको थाने की पुलिस वहां पहुंची और जख्मी युवक […]
कोलकाता : पुराने विवाद में सड़क पर सरेआम तीन से चार बदमाशों द्वारा चाकू घोंपकर एक युवक की हत्या की कोशिश की गयी. घटना जोड़ासांको इलाके के एमएम बर्मन स्ट्रीट में गुरुवार सुबह 8.30 बजे की है. पीड़ित युवक का नाम मोहम्मद तनवीर (25) है.खबर पाकर जोड़ासांको थाने की पुलिस वहां पहुंची और जख्मी युवक को कलकत्ता मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाया गया. वहां से उसे एनआरएस अस्पताल में ले जाकर उसका इलाज चल रहा है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्राथमिक जांच में पता चला कि पीड़ित मोहम्मद तनवीर नहाने गया था. नहाकर लौटकर घर की तरफ आ रहा था. तभी उसे तीन से चार युवकों ने घेर लिया. दोनों पक्षों में विवाद होने लगा. इसी दौरान उनमें से एक युवक ने धारदार चाकू निकालकर तनवीर के शरीर के विभिन्न हिस्सों में घोंपकर उसे जख्मी कर दिया.
सड़क पर सरेआम इस तरह से जानलेवा हमले को देखकर आसपास के इलाके के लोग वहां पहुंचे. तभी सभी भागने लगे. इसी दौरान उनमें से दो युवक को पकड़कर जोड़ासांको थाने की पुलिस के हवाले किया गया. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि मोहम्मद तनवीर के साथ हमलावर युवकों का एक हफ्ता पहले भी डाला लगाने को लेकर विवाद हुआ था. उस मामले में दो युवक को गिरफ्तार भी किया गया था. इसी मामले में फिर से दोनों पक्ष आपस में उलझ पड़े थे. पुलिस हमलावरों की तलाश कर छापेमारी कर रही है.