45 फीसदी से अधिक सर्ज चार्ज नहीं लेंगे
कोलकाता : मोबाइल ऐप के माध्यम से कैब सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों ओला-उबर ने परिवहन मंत्री शुभेंदू अधिकारी के सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक सर्जचार्ज नहीं लेने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. हालांकि उन्होंने किराये के अधिकतम 45 फीसदी सर्ज चार्ज लेने के सरकार के फरमान को मान लिया […]
कोलकाता : मोबाइल ऐप के माध्यम से कैब सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों ओला-उबर ने परिवहन मंत्री शुभेंदू अधिकारी के सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक सर्जचार्ज नहीं लेने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. हालांकि उन्होंने किराये के अधिकतम 45 फीसदी सर्ज चार्ज लेने के सरकार के फरमान को मान लिया है. वहीं अपनी बेस प्राइस भी घटाने पर सहमति जतायी है. इससे एसी टैक्सी की तरह ही ओला व उबर का न्यूनतम किराया 40 रुपये हो जाने की संभावना है. गुरुवार को ओला-उबर ने इस बाबत प्रस्ताव जमा किया है.
उल्लेखनीय है कि परिवहन मंत्री ने बुधवार को बैठक में कैब सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों द्वारा अनियंत्रित ढंग से किराये पर सर्ज चार्ज लेने पर आपत्ति जतायी थी तथा 45 फीसदी से अधिक सर्ज चार्ज नहीं लेने का प्रस्ताव दिया था. इस बाबत कंपनियों को रिपोर्ट देने के लिए कहा गया था. गुरुवार को ओला व उबर के प्रतिनिधियों ने रिपोर्ट दी. कंपनियों ने कार्य दिवस में सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक सर्ज चार्ज में परिवर्तन नहीं करने के राज्य सरकार के प्रस्ताव को नहीं माना है.
ओला व उबर के प्रवक्ता का कहना है कि फिलहाल यह प्रस्ताव लंबित है. इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है. उबर के प्रवक्ता ने जारी बयान में कहा कि हमने गुरुवार को अपना प्रस्ताव पेश किया और खुद ही किराये पर नियंत्रण करते हुए किराये के अधिकतम 45 फीसदी सर्ज चार्ज लेने पर सहमति जतायी है.
यह चार्ज सरकार द्वारा अधिसूचित एसी मीटर टैक्सी किराये की तुलना में होगा. ओला के प्रवक्ता ने भी लगभग इसी तरह का बयान जारी किया है. परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि राज्य सरकार सर्ज चार्ज नियंत्रण को लेकर प्रतिबद्ध है तथा इस बाबत 20 जुलाई को परिवहन विभाग द्वारा निजी कैब्स के लिए किराया सूची जारी किये जाने की संभावना है.