कोलकाता : 16 को मेदिनीपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, दौरे में किसानों के साथ बैठक भी करेंगे प्रधानमंत्री
कोलकाता : केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा बंगाल में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास में जुटी हुई है. यही कारण है कि तृणमूल कांग्रेस के शहीद दिवस के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल में जनसभा को संबोधित करेंगे. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के तीन दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरे के बाद […]
कोलकाता : केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा बंगाल में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास में जुटी हुई है. यही कारण है कि तृणमूल कांग्रेस के शहीद दिवस के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल में जनसभा को संबोधित करेंगे. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के तीन दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरे के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जुलाई को यहां आ रहे हैं.
वह पश्चिम मेदिनीपुर शहर में जनसभा को संबोधित करेंगे और क्षेत्र के किसानों के साथ बैठक भी करेंगे. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने शुक्रवार को बताया कि पीएम मोदी 16 जुलाई को मेदिनीपुर शहर आ रहे हैं. केंद्र सरकार की ओर से किसानों की पैदावार का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने की खुशी में प्रदेश भाजपा ने 16 जुलाई को मेदिनीपुर शहर में अभिनंदन सभा का आयोजन किया है.
अभिनंदन सभा को संबोधित करने के बाद श्री मोदी उसी दिन दिल्ली लौट जाएंगे. जनसभा में मोदी के साथ ही दूसरे केंद्रीय मंत्री भी आ सकते हैं, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. दिलीप घोष ने कहा कि अभी तक सिर्फ मोदी के आने की बात है. उनके साथ केंद्र के दूसरे मंत्री भी आयेंगे, लेकिन इस बारे में दिल्ली से अभी उन्हें कोई सूचना नहीं मिली है.
विपक्षी दलों के संभावित महागठबंधन के चलते हिंदी प्रदेशों में घटनेवाली लोकसभा सीटों की भरपाई के लिए भाजपा ने पश्चिम बंगाल, ओड़िशा और पूर्वोत्तर राज्यों को चुना है. इसके मद्देनजर भाजपा ने बंगाल पर अपना ध्यान केंद्रित किया है. पंचायत चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के बाद भाजपा ने अगले लोकसभा चुनाव में बंगाल में 22 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है.