भूख हड़ताल पर जेयू के छात्र

कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के कला संकाय में कोई प्रवेश परीक्षा नहीं करवाने के ऐतिहासिक फैसले के बाद छात्रों का लगातार आक्रोश जारी है. शनिवार को भी छात्रों ने धरना-प्रदर्शन जारी रहा लेकिन अब छात्र अब भूख हड़ताल पर चले गये हैं. छात्रों का कहना है कि ह्यूमनिटीज (आर्ट्स) में जिन छह विषयों के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2018 1:24 AM
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के कला संकाय में कोई प्रवेश परीक्षा नहीं करवाने के ऐतिहासिक फैसले के बाद छात्रों का लगातार आक्रोश जारी है. शनिवार को भी छात्रों ने धरना-प्रदर्शन जारी रहा लेकिन अब छात्र अब भूख हड़ताल पर चले गये हैं. छात्रों का कहना है कि ह्यूमनिटीज (आर्ट्स) में जिन छह विषयों के लिए प्रवेश परीक्षा की सूचना जारी की गयी थी. उसको रद्द करने से उच्च माध्यमिक के छात्र मुश्किल में पड़ गये हैं. जादवपुर यूनिवर्सिटी को इस फैसले को बदलना होगा, नहीं तो भूख हड़ताल लगातार जारी रहेगी.
यहां भूख हड़ताल पर बैठे हायर सेकेंडरी स्टूडेंट्स यूनियन के छात्रों ने कहा कि हम लोग टेस्ट की तैयारी करके बैठे थे लेकिन अब टेस्ट को रद्द कर दिया गया है. अब जादवपुर यूनिवर्सिटी में सभी छात्र यूनियनों ने प्रशासन को रविवार को एक्जीक्यूटिव काउंसिल की एक आपातकालीन बैठक बुलाने के लिए कहा है.
वहीं राज्यपाल के पास जादवपुर यूनिवर्सिटी की ओर से एक रिपोर्ट शनिवार शाम तक भेजी गयी है. इसका जवाब क्या होगा, छात्रों को इसका इंतजार रहेगा. रविवार को आपातकालीन इसी की बैठक बुलाने के लिए कहा गया है, ताकि छात्रों के पक्ष में कुछ फैसला किया जा सके. फेत्सु यूनियन के सदस्यों का कहना है कि टीएमसीपी, जादवपुर यूनिवर्सिटी के शैक्षणिक कार्यों में दखल अंदाजी व इसकी स्वायत्ता खत्म करना चाहती है, ऐसा हम नहीं होने देंगे. गाैरतलब है कि जादवपुर यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (जूटा) ने भी इसके विरोध में धरना प्रदर्शन किया था.

Next Article

Exit mobile version