मैदान में उतरते ही मोदी को अभिषेक की चुनौती, ममता के नेतृत्व में खुशहाल हैं किसान
कोलकाता : तकरीबन महीने भर तक विश्राम लेने के बाद राजनीति के मैदान में अपनी पारी खेलने उतरे तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ही निशाना साधा है. प्रधानमंत्री के प्रस्तावित बंगाल दौरे को देखते हुए उन्होंने उन्हें चुनौती देते हुए कहा कि वह बंगाल के खुशहाल किसानों […]
कोलकाता : तकरीबन महीने भर तक विश्राम लेने के बाद राजनीति के मैदान में अपनी पारी खेलने उतरे तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ही निशाना साधा है. प्रधानमंत्री के प्रस्तावित बंगाल दौरे को देखते हुए उन्होंने उन्हें चुनौती देते हुए कहा कि वह बंगाल के खुशहाल किसानों को यहां आकर खुद अपनी आंखों से देखें और हो सके तो देश के बाकी हिस्से के किसानों का भला करें.
अभिषेक बनर्जी अपने पूर्व घोषणा के तहत 21 जुलाई को होनेवाले शहीद दिवस की सभा की तैयारियों का जायजा लेने मिलन मेला पहुंचे थे. मिलन मेला में ही दूर दराज के जिलों से आनेवाले तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों और कार्यकर्ताओं को रखा जाता है. यहीं पर अनके रात के रहने और खाने-पीने का इंतजाम किया जाता है. यहां से जुलूस की शक्ल में वे शहीद दिवस की सभा में हिस्सा लेने के लिए धर्मतल्ला जाते हैं.
इस दौरान अभिषेक ने विभिन्न पहलुओं की खोज खबर ली. यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री के पश्चिम बंगाल प्रस्तावित दौरे पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि पूरे देश में किसान बदहाल हैं. लगातार उनकी आत्महत्या करने की खबरें आ रही हैं. केंद्र सरकार उस दिशा में ध्यान देने की बजाय किसानों का हितैषी होने का दंभ भरती आ रही है.
जो लोग 365 दिन 24 घंटे आम लोगों के साथ रहते हैं, वही उनकी तकलीफ समझ सकते हैं. जब वह तकलीफ को समझेंगे तभी उसे दूर कर पायेंगे. ममता बनर्जी ने कर दिखाया है. पिछले सात वर्षों के शासन में उन्होंने यहां के किसानों की आमदनी करीब तीन गुणा तक बढ़ा दी है. यहां के किसान खुशहाल हैं. बंगाल के किसान आत्महत्या नहीं करते.
प्रधानमंत्री आ रहे हैं, तो उन्हें मेरी यह चुनौती है कि वह यहां के खुशहाल किसानों की तरह देश के बाकी हिस्सों के किसानों की भी हालत सुधारें. इस दौरान हाल ही में तृणमूल छात्र परिषद के अध्यक्ष पद से हटायी गयीं अध्यक्ष जया दत्ता को भी अभिषेक के साथ देखा गया. इस बारे में जब अभिषेक से पूछा गया कि क्या वह जया को फिर से उनके पद पर बहाल करने के पक्ष में हैं. इस पर उन्होंने कोई टिप्पणी करने से इकार करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर जो भी कहना होगा, वह शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी कहेंगे.