Advertisement
छात्रों की भूख हड़ताल पर जूटा ने जतायी चिंता
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (जूटा) की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यहां भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों के प्रति चिंता व्यक्त की है. जूटा छात्रों की मांग व जादवपुर यूनिवर्सिटीकी स्वायत्ता को लेकर छात्रों के आंदोलन को सही मानते हैं. जूटा की ओर से इस मुद्दे पर बातचीत करने के लिए […]
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (जूटा) की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यहां भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों के प्रति चिंता व्यक्त की है. जूटा छात्रों की मांग व जादवपुर यूनिवर्सिटीकी स्वायत्ता को लेकर छात्रों के आंदोलन को सही मानते हैं. जूटा की ओर से इस मुद्दे पर बातचीत करने के लिए राज्यपाल व चांसलर केशरीनाथ त्रिपाठी से बातचीत करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अब तक मुलाकात के लिए कोई मंजूरी नहीं मिली है.
इस विषय में जूटा के सहायक सचिव पार्थ प्रतीम राय ने कहा कि अभी जादवपुर यूनिवर्सिटी की स्थिति ठीक नहीं है. छात्रों की स्थिति भूख हड़ताल के कारण बिगड़ सकती है, इसका असर काफी खराब पड़ेगा. इस समस्या के शीघ्र समाधान की अपील की गयी है. वहीं रविवार को राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने राज्यापल से इसी मुद्दे को लेकर काफी देर तक मुलाकात की. इस समस्या के समाधान के लिए सभी पक्षों की निगाह अब राज्यपाल की प्रतिक्रिया पर है. राज्यपाल इसका क्या हल बताते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement