मालदा के राष्ट्रीय राजमार्ग होंगे जाममुक्त

मालदा : मालदा शहर में जहां-तहां सरकारी या गैर सरकारी बसों के खड़ा करने पर जिला प्रशासन की बैठक में सोमवार को पाबंदी लगा दी गयी. जिला प्रशासन ने यह फैसला राष्ट्रीय राजमार्ग को जाममुक्त करने के लिए लिया है. 23 जुलाई से यह फैसला नियमत: लागू होगा. इसको लेकर जिला बस मालिक समिति के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2018 1:19 AM
मालदा : मालदा शहर में जहां-तहां सरकारी या गैर सरकारी बसों के खड़ा करने पर जिला प्रशासन की बैठक में सोमवार को पाबंदी लगा दी गयी. जिला प्रशासन ने यह फैसला राष्ट्रीय राजमार्ग को जाममुक्त करने के लिए लिया है. 23 जुलाई से यह फैसला नियमत: लागू होगा. इसको लेकर जिला बस मालिक समिति के साथ जिला शासक ने बैठक की. बैठक में आरटीओ बोर्ड सदस्य तथा इंगलिशबाजार व ओल्ड मालदा नगरपालिका के वाइस चेयरमैन व चेयरमैन उपस्थित थे.
बैठक के अंत में वाइस चेयरमैन बाबला सरकार ने कहा कि अधिकांश गैर सरकारी बसें गौड़कन्या बस टर्मिनल्स में प्रवेश नहीं करती है. शहर के 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के रथबाड़ी, टुरिस्ट लॉज इलाके में जहां-तहां खड़ा करके यात्रियों को चढ़ाया जाता है. आरोप यह भी है कि यहां बसें लम्बे समय तक खड़ी रहती है. जिससे इलाके में भारी जाम की समस्या उत्पन्न होती है.
शहर के व्यस्ततम इलाके में सरकारी गैर सरकारी बसों को हटाने के लिए सभी गाड़ियों को गौड़कन्या बस स्टैंड में ही खड़ा करना होगा. सिर्फ बस ही नहीं अन्य वाहनों के लिए भी यही नियम लागू होगा. उन्होंने बताया कि 23 जुलाई के बाद इसकी खिलाफत करने वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवायी की जायेगी. परिवहन संगठन के मालिकों को यह जानकारी दे दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version