जेयू : भूख हड़ताल खत्म करने के लिए कुलपति ने की अपील
कोलकाता : जादवपुर विश्वविद्यालय के कुलपति सुरंजन दास ने छात्र संघ के आंदोलनकारी छात्रों से सोमवार को मुलाकात कर भूख हड़ताल समाप्त करने का अनुरोध किया. ये छात्र प्रवेश की नयी प्रक्रिया के विरोध में बीते तीन दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हैं. श्री दास ने कहा कि विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद के आदेशों […]
कोलकाता : जादवपुर विश्वविद्यालय के कुलपति सुरंजन दास ने छात्र संघ के आंदोलनकारी छात्रों से सोमवार को मुलाकात कर भूख हड़ताल समाप्त करने का अनुरोध किया. ये छात्र प्रवेश की नयी प्रक्रिया के विरोध में बीते तीन दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हैं. श्री दास ने कहा कि विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद के आदेशों को लागू करना उनका कर्तव्य है, लेकिन वह छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए समाधान खोजना चाहते हैं.
जादवपुर विश्वविद्यालय ने घोषणा की थी कि अंग्रेजी, तुलनात्मक साहित्य, बंगाली, इतिहास, राजनीति विज्ञान और दर्शन शास्त्र आदि विषयों में स्नातक में छात्रों को प्रवेश, बोर्ड में प्राप्त अंकों के आधार पर दिया जायेगा. इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के अपने पहले के फैसले को बदल दिया था. श्री दास के अनुरोध के बावजूद भी छात्र संघ के सदस्यों ने आंदोलन खत्म करने से इनकार कर दिया.
कुलपति सुरंजन दास ने भूख हड़ताल कर रहे छात्रों से कहा कि अगर आप चाहें तो वह अपना पद छोड़ने के लिए तैयार हैं. उनकी जगह पर जेयू में कुलपति के रूप में जिनकी भी नियुक्ति की जायेगी, वह उनसे बेहतर होंगे. साथ ही उन्होंने भावुक स्वर में छात्राें से कहा कि वह ज्यादा दिनों तक यहां रहनेवाले नहीं हैं.
यादवपुर यूनिवर्सिटी में तीन दिनों से चल रही भूख हड़ताल के दौरान सोमवार को एक छात्रा सोमाश्री चौधरी की तबीयत खराब हो गयी. उसके सहपाठियों ने उसे इलाज के लिए यादवपुर अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, प्रदर्शनकारी छात्रों ने भूख हड़ताल वापस लेने से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जायेंगी, उनका आंदोलन जारी रहेगा.