Advertisement
पुलिस को बाइक चोर समझ कर सामूहिक पिटाई
हल्दिया : पूर्व मेदिनीपुर जिले के तमलुक में पुलिस को चोर समझ कर सामूहिक पिटाई का अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है. यह घटना तमलुक के 11 नंबर वार्ड के पदुमवसान की है. सोमवार दोपहर 2.30 बजे के करीब सादे लिबास में एक पुलिस कर्मी इलाके के एक मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने गया था. […]
हल्दिया : पूर्व मेदिनीपुर जिले के तमलुक में पुलिस को चोर समझ कर सामूहिक पिटाई का अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है. यह घटना तमलुक के 11 नंबर वार्ड के पदुमवसान की है. सोमवार दोपहर 2.30 बजे के करीब सादे लिबास में एक पुलिस कर्मी इलाके के एक मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने गया था. उसने वहां पर कुछ मोटरसाइकिल देखा, जिसमें एक मोटरसाइकिल में चाबी लगा हुआ था.
वह यह सोच कर कि शायद कहीं आस-पास उस मोटरसाइकिल को मालिक खड़ा हो उसे बताने के इरादे से चाबी निकालने लगा. तभी लोगाें ने उसे चोर समझ कर उसे पकड़ लिया और बिना उसकी बात सुने उसकी पिटाई आरंभ कर दी. इतना ही नहीं उसे स्थानीय थाने के हवाले भी कर दिया. मगर जब उसे चिकित्सा के लिए अस्पताल ले जाया गया तो इस बात का खुलासा हुआ कि जख्मी पुलिस कर्मी का नाम सत्यवान नायक है. वह तमलुक कोर्ट के मजिस्ट्रेट की सुरक्षा में तैनात है. हालांकि इस घटना में पुलिस ने तीन लाेगों को पिटाई करने के आरोप में हिरासत में लिया था, परंतु बाद में उसे छोड़ दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement