जीएसटी एक दर करने का सुझाव बकवास

कोलकाता : केंद्रीय कोयला व रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियों का वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की एक दर तय किए जाने का सुझाव ‘ एकदम बकवास ‘ है. उल्लेखनीय है कि कुछ राजनीतिक पार्टियों ने जीएसटी की चार दरों वाले ढांचे को खराब बताया है और कांग्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2018 2:55 AM
कोलकाता : केंद्रीय कोयला व रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियों का वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की एक दर तय किए जाने का सुझाव ‘ एकदम बकवास ‘ है. उल्लेखनीय है कि कुछ राजनीतिक पार्टियों ने जीएसटी की चार दरों वाले ढांचे को खराब बताया है और कांग्रेस ने वादा किया है कि यदि 2019 में वह सत्ता में आती है, तो जीएसटी की दर को एकल बनायेगी.
इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स (आइसीसी) के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गोयल ने यहां कहा कि कर की एक दर का सुझाव बकवास है, क्योंकि यदि नमक, चीनी और कपड़ों जैसी रोजमर्रा की चीजों पर 18% की दर से कर लिया जायेगा, तो गरीब और मध्यम वर्ग पर कर बोझ बढ़ेगा.
उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस नीत संप्रग सरकार ने 18% की एकल दरवाले जीएसटी का प्रस्ताव किया था. पुरानी प्रस्तावित दर को स्वीकार नहीं किया जा सकता. इसके अलावा जीएसटी का ढांचा काम भी नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि एकल दर से मर्सडीज बेंज और विमान का सस्ता होना कैसा रहेगा. यह सरकार चलाने का सबसे खराब तरीका होगा. उन्होंने कहा कि पिछले साल जुलाई में जीएसटी लागू किए जाने के बाद से कुल 1,200 वस्तुओं में से 328 के दाम कम किये गये हैं.
इस मौके पर आइसीसी के अध्यक्ष शाश्वत गोयनका ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत करते हुए अपने विचार रखे. इस अवसर पर आरपी-संजीव गाेयनका ग्रुप के चेयरमैन संजीव गोयनका, बंधन बैंक के संस्थापक व चेयरमैन सह प्रबंध निदेशक चंद्रशेखर घोष, केवेंटर एग्रो लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मयंक जालान, अंबुजा नेवटिया ग्रुप के चेयरमैन हर्ष नेवटिया, उद्योगपति सीके धानुका सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version