नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ पुलिस में शिकायत, पूर्व पीएम राजीव गांधी को गाली देने का आरोप
कोलकाता : नेटफ्लिक्स पर अभी पांच दिन पहले आये सैक्रेड गेम्स में बॉलीवुड के अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को गाली देने के आरोप में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है. इस शो में बॉलीवुड के अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक माफिया की भूमिका में हैं, जिसमें उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी […]
कोलकाता : नेटफ्लिक्स पर अभी पांच दिन पहले आये सैक्रेड गेम्स में बॉलीवुड के अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को गाली देने के आरोप में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है. इस शो में बॉलीवुड के अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक माफिया की भूमिका में हैं, जिसमें उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को गाली बकते हुए दिखाया गया है. इस शो में उनकी भूमिका को लेकर कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने शिकायत दर्ज करायी है.
इसे भी पढ़ें : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जिंदगी से जुड़े दस अहम तथ्य
37 साल के कांग्रेस कार्यकर्ता राजीव सिन्हा ने कोलकाता पुलिस को लिखे अपने पत्र में कहा है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी इस फिल्म में गणेश गायतोंडे का रोल कर रहे हैं और वे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी को इस शो में ‘फट्टू’ कहते हैं. उन्होंने फिल्म मेकर्स पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस शो में राजीव गांधी के कार्यकाल की घटनाओं को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है.
गौरतलब है कि विक्रम चंदा के उपन्यास सैक्रेड गेम्स पर ये वेब सीरीज आधारित है और अपने अंतरंग दृश्यों, हिंसा, धर्म और राजनीति को लेकर विस्फोटक टिप्पणियों के कारण यह चर्चा में बना हुआ है. इस सीरीज में 1975 के आपातकाल, नसबंदी, बोफोर्स तोप सौदा घोटाला और शाह बानो केस जैसी कुछ घटनाओं को नैरेटिव के हिसाब से इस्तेमाल किया गया है.
Complaint filed against Nawazuddin Siddiqui's Sacred Games for abusing Rajiv Gandhi and crossing "all limits of decency" https://t.co/3uB6hLDhaL
— Bollywood Life (@bollywood_life) July 10, 2018
नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाले इस सीरीज को लेकर कोलकाता पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद यह मामला सोशल मीडिया पर जोरदार तरीके से वायरल हो रहा है. खासकर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर इस विवादित विषय को लेकर लंबी बहस छिड़ी हुई है.