सियारों के हमले में छात्र समेत पांच जख्मी

मालदा : जिले में सियारों का उपद्रव एक बार फिर बढ़ गया है. इसी क्रम में मानिकचक थाना अंतर्गत तियोरपाड़ा गांव में सियारों के हमले में एक छात्र समेत पांच लोग जख्मी हो गये. सोमवार की रात हुए हमले की घटना में गंभीर रूप से जख्मी दूसरी कक्षा के छात्र अरुप चौधरी (08) को मालदा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2018 3:31 AM
मालदा : जिले में सियारों का उपद्रव एक बार फिर बढ़ गया है. इसी क्रम में मानिकचक थाना अंतर्गत तियोरपाड़ा गांव में सियारों के हमले में एक छात्र समेत पांच लोग जख्मी हो गये. सोमवार की रात हुए हमले की घटना में गंभीर रूप से जख्मी दूसरी कक्षा के छात्र अरुप चौधरी (08) को मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बाकी लोगों का इलाज मानिकचक ग्रामीण अस्पताल में चल रहा है. वहीं रात को ही स्थानीय लोगों ने एक सियार को लाठी-सोटा से पीट-पीटकर मार डाला है. सियारों के हमले को लेकर तियोरपाड़ा गांव में खौफ का माहौल है.
जख्मी छात्र के पिता सुकेश चौधरी ने बताया कि उनका बेटा रात को प्राइवेट ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहा था. वह खेतों की मेड़ होकर आ रहा था, जब सियारों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया. उसके चेहरे और शरीर के विभिन्न हिस्सों से सियारों ने मांस नोच लिये हैं. शोर-गुल सुनकर आसपास से जुटे ग्रामीणों के आने के बाद सियार भाग गये.
ग्रामीणों का आरोप है कि सियारों के हमले लगातार बढ़ रहे हैं. शाम होते ही ये सियार घरों के हंस और मुर्गियों को पकड़ कर ले जा रहे हैं. ग्रामीणों ने लाठी-भाले और मशाल जलाकर सियारों को भगाने की मुहिम में जुट गये हैं. इस काम में प्रशासन से भी मदद की गुहार लगाई गई है. जिले के विभागीय वनाधिकारी कौशिक सरकार ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की खोजबीन की जा रही है. प्रभावित गांव में वनकर्मियों को भेजा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version