मोदी की सभा के जवाब में तृणमूल भी करेगी जनसभा

कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पश्चिमी मेदिनीपुर जिले में 16 जुलाई को होनेवाली रैली के जवाब में तृणमूल कांग्रेस एक जनसभा का आयोजन करेगी. यह जानकारी तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने दी. प्रधानमंत्री मोदी की रैली भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की 28 जून को पुरुलिया जिले में हुई रैली के एक पखवाड़े बाद हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2018 4:51 AM
कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पश्चिमी मेदिनीपुर जिले में 16 जुलाई को होनेवाली रैली के जवाब में तृणमूल कांग्रेस एक जनसभा का आयोजन करेगी. यह जानकारी तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने दी. प्रधानमंत्री मोदी की रैली भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की 28 जून को पुरुलिया जिले में हुई रैली के एक पखवाड़े बाद हो रही है.
तृणमूल कांग्रेस ने शाह की रैली के जवाब में भी एक जुलाई को अपनी रैली की थी. तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने कहा, ‘पश्चिम मेदिनीपुर में तृणमूल की रैली की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन यह या तो इस महीने के अंत में या फिर अगले महीने के शुरू में होगी.’ उन्होंने कहा कि जवाबी रैली उसी स्थान पर होगी जहां प्रधानमंत्री की रैली होगी.
भाजपा पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में लगातार अपना आधार मजबूत कर रही है और मई में हुए चुनावों तथा उपचुनावों में यह राज्य में मुख्य विपक्षी दल बनकर उभरी थी. वहीं, ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के खिलाफ विपक्षी मोर्चा बनाने की कोशिश कर रही है.

Next Article

Exit mobile version