26 जुलाई को जारी होगी सीयू की मेरिट लिस्ट

कोलकाता: कलकत्ता विश्वविद्यालय (सीयू) संबद्ध कॉलेजों में ऑनलाइन दाखिले के नतीजे 26 जुलाई को घोषित किये जायेंगे. 12वीं के बाद विश्वविद्यालयों में दाखिले की प्रक्रिया में बदलाव लाने व छात्रों की सुविधा के लिए पूर्व शिक्षा मंत्री व्रात्य बसु ने ऑनलाइन फार्म भरने के नियम की घोषणा की थी, जिससे हर वर्ष की तरह छात्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2014 8:57 AM

कोलकाता: कलकत्ता विश्वविद्यालय (सीयू) संबद्ध कॉलेजों में ऑनलाइन दाखिले के नतीजे 26 जुलाई को घोषित किये जायेंगे. 12वीं के बाद विश्वविद्यालयों में दाखिले की प्रक्रिया में बदलाव लाने व छात्रों की सुविधा के लिए पूर्व शिक्षा मंत्री व्रात्य बसु ने ऑनलाइन फार्म भरने के नियम की घोषणा की थी, जिससे हर वर्ष की तरह छात्रों को दाखिले के लिए ज्यादा भागदौड़ न करना पड़े.

विशेषज्ञों का मानना है कि व्रात्य बसु के शिक्षा मंत्री होने की एक ही उपलब्धि रही कि उन्होंने कलकत्ता विश्वविद्यालय से जुड़े 118 कॉलेजों में ऑनलाइन दाखिले की प्रक्रिया की शुरुआत की और अपने अंतिम वर्किग डे के दिन उन्होंने मेधा सूची की तिथि की घोषणा की. विश्वविद्यालय के अधिकारियों का कहना है कि सिर्फ एक ही मेरिट लिस्ट जारी होगी.

इसके अलावा अगर कॉलेजों में सीटें बच जाती हैं, तब सभी कॉलेज अलग-अलग अपनी लिस्ट तैयार कर सकेंगे. कॉलेजों में राजनीतिक प्रभाव के तहत छात्रों के दाखिले पर अंकुश लगाने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया की शुरुआत की गयी. इस प्रक्रिया के तहत सभी छात्र आसानी से विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर दाखिले संबंधित सभी जानकारी ले सकेंगे. सीटों के बारे में भी जान पायेंगे.

Next Article

Exit mobile version