छह मनचलों को विनर्स टीम ने पहुंचाया हवालात
कोलकाता : महानगर में काम के सिलसिले में, पढ़ाई के लिए या शॉपिंग करने घर से रोजाना निकलनेवालीं महिलाओं, युवतियों व बच्चियों के साथ छेड़खानी करने व उन्हें परेशान करनेवाले मनचलों पर निगरानी के लिए बुधवार को लालबाजार की तरफ से द विनर्स नामक महिला वाहिनी को सड़कों पर तैनात किया गया था. तैनाती के […]
कोलकाता : महानगर में काम के सिलसिले में, पढ़ाई के लिए या शॉपिंग करने घर से रोजाना निकलनेवालीं महिलाओं, युवतियों व बच्चियों के साथ छेड़खानी करने व उन्हें परेशान करनेवाले मनचलों पर निगरानी के लिए बुधवार को लालबाजार की तरफ से द विनर्स नामक महिला वाहिनी को सड़कों पर तैनात किया गया था.
तैनाती के एक दिन के अंदर ही इस वाहिनी में शामिल महिलाओं ने छह मनचलों को लड़कियों को परेशान करने के आरोप में रंगेहाथों पकड़ा. पुलिस सूत्रों के मुताबिक विक्टोरिया मेमोरियल हॉल व कैथेड्रल चर्च जैसे पर्यटक स्थलों में कुछ मनचले गुरुवार को युवतियों से उनका मोबाइल नंबर व फेसबुक पता मांग रहे थे.
नहीं देने पर उन्हें परेशान करते रंगेहाथों छह मनचलों को विनर्स वाहिनी की टीम ने पकड़ा. इसके बाद सभी को नजदीकी थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक आगे भी इसी तरह से कोलकाता पुलिस की यह महिला वाहिनी की टीम स्कूटी पर सवार होकर सड़क पर मनचलों की हरकतों पर नजर रखेगी. जिससे महानगर में महिलाएं व युवतियां बिना किसी डर भय के सुरक्षित अपना काम खत्म कर घर लौट सकें.