मिशनरीज ऑफ चैरिटी मामला, भाजपा पर ममता का आरोप बेबुनियाद : संजय

कोलकाता : प्रदेश भाजपा के महासचिव संजय सिंह ने गुरुवार को कहा कि ममता बनर्जी के चश्मे में भाजपा का नंबर चढ़ गया है. उन्हें आज कल केवल भाजपा ही नजर आ रही है. यह सही भी है. लेकिन मोदी भ्रम (मतिभ्रम) के कारण उन्हें सही और गलत का अंदाजा नहीं हो पा रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2018 3:28 AM
कोलकाता : प्रदेश भाजपा के महासचिव संजय सिंह ने गुरुवार को कहा कि ममता बनर्जी के चश्मे में भाजपा का नंबर चढ़ गया है. उन्हें आज कल केवल भाजपा ही नजर आ रही है. यह सही भी है. लेकिन मोदी भ्रम (मतिभ्रम) के कारण उन्हें सही और गलत का अंदाजा नहीं हो पा रहा है. यही वजह है कि वह ईसाई मिशनरीज को खुश करने के लिए भाजपा पर निशाना साध रही हैं.
उन्होंने कहा कि हाल ही में झारखंड में मिशनरीज आॅफ चैरिटी से बच्चों की बिक्री के मामले में पुलिस द्वारा जांच के दौरान मिशनरी के दो नन समेत एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. यह संस्था मदर टेरेसा द्वारा स्थापित है. ममता इसी सेंटीमेंट को भुनाने के लिए भाजपा पर आरोप लगा रही है कि वह ईसाई समुदाय को बदनाम करने के लिए यह सब कर रही है.

Next Article

Exit mobile version