कोलकाता : मेडिकल कॉलेज के छात्रों की भूख हड़ताल जारी
छात्र कॉलजे के नये हॉस्टल में उन्हें कमरा अलॉट किये जाने की मांग पर हैं अड़े मांगे नहीं मानने तक हड़ताल जारी रखने की धमकी कोलकाता : देश के सबसे पुराने मेडिकल कॉलेज कलकत्ता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के छात्र पिछले तीन दिनों से भूख हड़ताल पर हैं. कॉलेज के प्रिंपिसल कार्यालय के निकट करीब […]
छात्र कॉलजे के नये हॉस्टल में उन्हें कमरा अलॉट किये जाने की मांग पर हैं अड़े
मांगे नहीं मानने तक हड़ताल जारी रखने की धमकी
कोलकाता : देश के सबसे पुराने मेडिकल कॉलेज कलकत्ता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के छात्र पिछले तीन दिनों से भूख हड़ताल पर हैं. कॉलेज के प्रिंपिसल कार्यालय के निकट करीब आठ छात्र भूख हड़ताल पर बैठे हैं.
छात्र कॉलजे के नये हॉस्टल में उन्हें कमरा अलॉट किये जाने की मांग पर अड़े हुए हैं, जबकि प्रबंधन नये हॉस्टल में केवल एबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों को कमरा अलॉट कर रहा है.
प्रबंधन मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) की दुहायी दे रहा है. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. डॉ यूके भद्र का कहना है कि एमसीआई के नियमानुसार प्रथम वर्ष के छात्रों को एमबीबीएस अन्य दूसरे, तीसरे, चौथे या पांचवें वर्ष के छात्रों के साथ नहीं रखा जा सकता है.
जबकि छात्रों का आरोप है कि कॉलेज के कुछ छात्र नेताओं के इशारें प्रबंधन ऐसा कर रहा है. छात्रों का कहना है कि जब तक प्रबंधन उनकी मांगों को नहीं मानता तब तक वे भूख हड़ताल जारी रखेंगे.