नागराकाटा : नयी प्रस्तावित दर के साथ बैठक 30 को
चाय श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी पर अगली बैठक से बड़ी उम्मीद ज्वाइंट फोरम ने कहा, आंदोलन वापस नहीं होगा नागराकाटा : चाय श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी को लेकर शुक्रवार को कोलकाता में हुई बहुप्रतीक्षित बैठक बेनतीजा रही. लेकिन अगली बैठक से श्रमिक पक्ष को बड़ी उम्मीद है. न्यूनतम मजदूरी की नयी प्रस्तावित दर तय करने […]
चाय श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी पर अगली बैठक से बड़ी उम्मीद
ज्वाइंट फोरम ने कहा, आंदोलन वापस नहीं होगा
नागराकाटा : चाय श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी को लेकर शुक्रवार को कोलकाता में हुई बहुप्रतीक्षित बैठक बेनतीजा रही. लेकिन अगली बैठक से श्रमिक पक्ष को बड़ी उम्मीद है. न्यूनतम मजदूरी की नयी प्रस्तावित दर तय करने के लिए सरकारी प्रतिनिधियों की ओर से समय मांगा गया है. नयी प्रस्तावित दर 30 जुलाई की बैठक में रखी जायेगी. माना जा रहा है कि अगर सबकुछ ठीकठाक रहा तो उसी दिन न्यूनतम मजदूरी पर फैसला हो सकता है.
शुक्रवार को कोलकाता के न्यू सेक्रेटारियट भवन के असंगठित श्रमिक कल्याण पर्षद के सभाकक्ष में चाय श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी पर बनी 29 सदस्यीय सलाहकार कमिटी की बैठक हुई, जिसमें कहा गया कि 2015 में इस कमिटी के राज्य सरकार के प्रतिनिधियों ने 158 रुपये की न्यूनतम मजदूरी का प्रस्ताव किया था. लेकिन तब से लेकर काफी समय बीत गया है. इसलिए वर्तमान दर के अनुरूप नयी गणना करनी होगी.
सूत्रों के मुताबिक, छूट गये कई खर्चों को समाहित करते हुए न्यूनतम मजदूरी की नयी गणना करने की मांग श्रमिक पक्ष की ओर से की गयी. मालिक पक्ष की ओर से कोई असहमित पेश नहीं की गयी.
हालांकि सूत्रों का कहना है कि एक श्रमिक की कमाई पर निर्भर परिवार के सदस्यों का जो हिसाब लगाया गया है, उससे मालिक पक्ष संतुष्ट नहीं है.
चाय श्रमिक संगठनों के ज्वाइंट फोरम के संयोजक मणिकुमार दर्नाल ने बताया कि 158 रुपये की पुरानी प्रस्तावित मजदूरी की जगह नयी मजदूरी का प्रस्ताव करने को राज्य सरकार से कहा गया है. उम्मीद है कि अगली बैठक में अंतिम फैसला हो जायेगा. हालांकि फोरम ने आंदोलन का जो कार्यक्रम लिया, उसे स्थगित करने का कोई इरादा नहीं है.