कोलकाता : आंगनबाड़ी शिक्षिका के साथ मारपीट के आरोप में एक गिरफ्तार
गाइघाटा थाना क्षेत्र के घोषपाड़ा रामबेड़िया की है घटना कोलकाता : मिड डे मील नहीं देने पर आंगनबाड़ी शिक्षिका के साथ मारपीट का आरोप एक अभिभावक पर लगा है. आरोपी का नाम कार्तिक घोष है. घटना गाइघाटा थाना क्षेत्र के घोषपाड़ा रामबेड़िया स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में घटी. पुलिस ने शिकायत आधार पर कार्रवाई करते हुए […]
गाइघाटा थाना क्षेत्र के घोषपाड़ा रामबेड़िया की है घटना
कोलकाता : मिड डे मील नहीं देने पर आंगनबाड़ी शिक्षिका के साथ मारपीट का आरोप एक अभिभावक पर लगा है. आरोपी का नाम कार्तिक घोष है. घटना गाइघाटा थाना क्षेत्र के घोषपाड़ा रामबेड़िया स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में घटी. पुलिस ने शिकायत आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
आरोप है कि जब पुलिस आरोपी कार्तिक को गिरफ्तार करने गयी तो इलाके के लोगों ने पुलिस को घेर कर विरोध-प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार कार्तिक घोष का आरोप है कि आंगनबाड़ी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के मध्याह्न भोजन में अंडा नहीं दिया जाता.
आरोप है कि इसी बात को लेकर कार्तिक ने आगनबाड़ी केंद्र की शिक्षिका सबिता राय के साथ गाली-गलौज व धक्का-मुक्की की और उसने जान से मारने की धमकी भी दी. इसके बाद शिक्षिका सबिता राय ने कार्तिक के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.