हुगली : अवैध संबंध के आरोप में महिला का मुंडवाया सिर
आरामबाग के खानाकुल धरमपुर मल्लिकपाड़ा इलाके की है घटना पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरप्तार हुगली : एक महिला पर अवैध संबंध होने का आरोप लगाकर उसका सिर मुंडवा देने और पीटने की घटना प्रकाश में आयी है. घटना आरामबाग सब-डिवीजन के खानाकुल धरमपुर मल्लिकपाड़ा इलाके की है. महिला को स्थानीय अस्पताल में चिकित्सा […]
आरामबाग के खानाकुल धरमपुर मल्लिकपाड़ा इलाके की है घटना
पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरप्तार
हुगली : एक महिला पर अवैध संबंध होने का आरोप लगाकर उसका सिर मुंडवा देने और पीटने की घटना प्रकाश में आयी है. घटना आरामबाग सब-डिवीजन के खानाकुल धरमपुर मल्लिकपाड़ा इलाके की है.
महिला को स्थानीय अस्पताल में चिकित्सा के लिए दाखिल कराया गया है. आरोपी तृणमूल आश्रित गुंडे बताये गये हैं. महिला की तरफ से खानाकुल थाना में मामला दर्ज कराया गया है. मामले की जांच में उतरी पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के अनुसार मल्लिकपाड़ा के शेख नासिर मल्लिक कोलकाता में काम करते हैं. उनकी बीवी और दो बेटा बेटियां हैं. उनकी पत्नी राबिया खातून खानाकुल राजहाटी बाजार में खरीदारी करने गयी थी.
वहीं एक व्यक्ति से उसकी मुलाकात हुई और वह उस व्यक्ति से बात करने लगी. उसी समय कुछ युवकों में फोन पर उसकी तस्वीर खींच ली. महिला ने यह बात अपने पति को फोन से बताने पर उसके पति कोलकाता से लौट आये और थाने में शिकायत दर्ज करायी. पहले तो पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया, लेकिन मामला फेसबुक पर आने पर पुलिस में शिकायत दर्ज की. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.