कोलकाता : एसएसकेएम में मृत बच्चे की आंख निकालने का आरोप
कोलकाता : सड़क हादसे में मारे गये तीन वर्षीय बच्चे की आंख निकालने का आरोप एसएसकेएम अस्पताल पर लगा है. इस बाबत मृतक के परिजनों ने भवानीपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मालूम हो की गत शनिवार को उत्तर 24 परगना जिले के […]
कोलकाता : सड़क हादसे में मारे गये तीन वर्षीय बच्चे की आंख निकालने का आरोप एसएसकेएम अस्पताल पर लगा है. इस बाबत मृतक के परिजनों ने भवानीपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मालूम हो की गत शनिवार को उत्तर 24 परगना जिले के कमरहट्टी के लूटपाड़ा बागान इलाके का रहनेवाला फैजल अली खेलने के दौरान एक वाहन की चपेट मेें आ गया था. गंभीर हालत में पहले उसे पास के सागर दत्त अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. वहां इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गयी. सोमावार को उसका पोस्टमार्टम कराया गया था.
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को बच्चे का शव मिला तो देखा गया कि उसकी दोनों आंखें गायब थीं. उसके परिजनों का आरोप है कि पोस्टमार्टम के समय पैसा नहीं देने के कारण उसकी आंखें निकाल ली गयीं. बताया गया कि मृतक बच्चे के पिता फिरोज अली कमरहटी जूट मिल में श्रमिक हैं.
परिजनों का आरोप है कि बेलघरिया थाना में शिकायत करने गया तो मामला एसएसकेएम का है बता कर वहीं के पास के थाने में शिकायत करने की बात कर लौटा दिया गया. उसके बाद भवानीपुर में शिकायत दर्ज करायी गयी, तब जाकर पुलिस हरकत में आयी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है. इधर एसएसकेएम अस्पताल प्रबंधन ने जांच में पूरा सहयोग का आश्वासन दिया है.