कोलकाता : एक अगस्त से निजी बस चालकों व कंडक्टरों को मिलेगा वेतन

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री शुभेंदू अधिकारी के परामर्श पर निजी बस मालिकों ने चालकों व कंडक्टरों को स्थायी वेतन देने का फैसला किया है. एक अगस्त से बस चालक व कंडक्टरों को स्थायी वेतन देने की प्रक्रिया शुरू होगी. गौरतलब है कि महानगर में प्राय: दो बसों की आपस में आगे निकलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2018 5:27 AM
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री शुभेंदू अधिकारी के परामर्श पर निजी बस मालिकों ने चालकों व कंडक्टरों को स्थायी वेतन देने का फैसला किया है. एक अगस्त से बस चालक व कंडक्टरों को स्थायी वेतन देने की प्रक्रिया शुरू होगी.
गौरतलब है कि महानगर में प्राय: दो बसों की आपस में आगे निकलने की होड़ में सड़क दुर्घटना की घटनाएं सामने आ रही हैं. किराया बढ़ने के बाद भी बसों की होड़ कम नहीं हुई है. किराया बढ़ने के बाद विभिन्न दुर्घटनाओं में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है.
इसे नियंत्रित करने के लिए राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदू अधिकारी ने बस मालिक संगठनों के साथ बैठक की थी. बैठक में बसों की होड़ को कम करने के लिए अभिनव फैसला लिया गया. परिवहन मंत्री ने बस चालकों व कंडक्टरों को स्थायी वेतन देने का प्रस्ताव दिया. पहले चालकों को कुल बिक्री हुए टिकट का 12 प्रतिशत व कंडक्टर को छह प्रतिशत कमीशन दिया जाता था. इसलिए अधिक यात्री उठाने के चक्कर में दो बसों के बीच होड़ लग जाती थी, जिसकी वजह से दुर्घटनाएं हो रही हैं.
लेकिन परिवहन मंत्री ने इस कमीशन प्रथा को बंद करने का प्रस्ताव दिया और साथ ही उन्होंने चालक व कंडक्टर को वेतन देने का प्रस्ताव पेश किया.
ज्वाइंट काउंसिल ऑफ बस सिंडिकेट के महासचिव का कहना है कि कमीशन प्रथा हटाने से काफी समस्या होगी, क्योंकि बसों का किराया जितना है, उतने में चालक व कंडक्टर को पर्याप्त मात्रा में स्थायी वेतन देना संभव नहीं है. उन्होंने दुर्घटनाओं को कम करने के लिए और वैकल्पिक रास्ते निकालने का प्रस्ताव दिया.

Next Article

Exit mobile version