profilePicture

कूचबिहार : सामने आयी तृणमूल कांग्रेस की गुटबाजी, छात्र नेता को दिनदहाड़े मारी गोली, स्थिति गंभीर

बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी रेफर कूचबिहार : तृणमूल कांग्रेस में आतंिरक गुटबाजी कूचबिहार जिले में लगातार भयावह रूप लेती जा रही है. तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (टीएमसीपी) की कूचबिहार कॉलेज इकाई के संयोजक माजिद अंसारी को कॉलेज के ही पूर्व टीएमसीपी नेता ने शहर की एक व्यस्त सड़क पर दिनदहाड़े गोली मार दी. शुक्रवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2018 5:31 AM
an image
बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी रेफर
कूचबिहार : तृणमूल कांग्रेस में आतंिरक गुटबाजी कूचबिहार जिले में लगातार भयावह रूप लेती जा रही है. तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (टीएमसीपी) की कूचबिहार कॉलेज इकाई के संयोजक माजिद अंसारी को कॉलेज के ही पूर्व टीएमसीपी नेता ने शहर की एक व्यस्त सड़क पर दिनदहाड़े गोली मार दी.
शुक्रवार शाम को यह घटना स्टेशन मोड़ से लगे इलाके में कूचबिहार-तूफानगंज रोड पर यह घटना घटी. इस मामले में कॉलेज के पूर्व टीएमसीपी नेता अभिजीत दास, संजीत साइनी, नवाब हिदायतुल्ला, लोटस और उनके समर्थकों पर आरोप लगा है.
गंभीर रूप से घायल माजिद अंसारी को कूचबिहार के एक गैर सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया. गोली उसके पेट के आर-पार हो गयी है. माजिद कूचबिहार कॉलेज में द्वितीय वर्ष का छात्र है.
घटना के संबंध में टीएमसीपी नेता सायनदीप गोस्वामी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जिले के अन्य कॉलेजों की तर्ज पर कूचबिहार कॉलेज में भी मेरिट के आधार पर दाखिले की प्रक्रिया चल रही है. शुक्रवार को बाहरी लोगों का एक समूह अपनी एक लिस्ट लेकर पहुंचा और कॉलेज प्रशासन पर दाखिले के लिए दबाव बनाने लगा.
वहां मौजूद छात्र-छात्राओं ने इसका विरोध किया और बाहरी लोगों के साथ मारपीट की. पुलिस को खबर देने पर बाहरी लोग भाग खड़े हुए. इसके बाद शाम को जब कॉलेज के टीएमसीपी नेता माजिद अंसारी मोटरबाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे, तो उन्हें गोली मार दी गयी.
सायनदीप गोस्वामी ने कहा : एक कुख्यात समाजविरोधी द्वारा संरक्षित बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है. उनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.
राजनीति के जानकार लोगों का कहना है कि सायनद्वीप ने भले किसी का नाम न लिया हो, पर उनका इशारा उनके विरोधी खेमे के नेता, कूचबिहार नगरपालिका के पार्षद शुभजीत कुंडू के समर्थकों की ओर है. लोग चर्चा कर रहे हैं कि क्या शुभजीत की अनुपस्थिति में भी उनके समर्थक सक्रिय हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version