डॉक्टरों ने सर्जरी कर मरीज की मूत्रनली से निकाली आलपीन

कोलकाता : गुप्तांग में आलपीन घुसेड़ने वाले युवक सोनू तिवारी (30) की सफल सर्जरी की गयी है. माइक्रो और ओपन सर्जरी कर चिकित्सकों ने मूत्रनली में फंसी सेफ्टी पिन (आलपीन) को बाहर निकाल लिया है. मूत्रनली से छह आलपीन निकाली गयी है. ऑपरेशन थियेटर में चिकित्सकों को ढाई घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी. सर्जरी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2018 4:16 AM
कोलकाता : गुप्तांग में आलपीन घुसेड़ने वाले युवक सोनू तिवारी (30) की सफल सर्जरी की गयी है. माइक्रो और ओपन सर्जरी कर चिकित्सकों ने मूत्रनली में फंसी सेफ्टी पिन (आलपीन) को बाहर निकाल लिया है. मूत्रनली से छह आलपीन निकाली गयी है. ऑपरेशन थियेटर में चिकित्सकों को ढाई घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी.
सर्जरी के दौरान मरीज के गुप्तांग और मूत्रनली को नुकसान पहुंच सकता था, इसलिए डॉक्टरों ने गुप्तांग की ओपन सर्जरी ना कर पहले माइक्रो सर्जरी कर मूत्रनली से दो आलपीन निकाली. वहीं, नली के भीतर फंसीं अन्य चार आलपीन को निकालने के लिए चिकित्सकों ने मरीज के पेडू काट कर उन्हें बाहर निकाला. सर्जरी के बाद मरीज की सेहत स्थिर बनी हुई है.

युवक ने मूत्र नली में घुसेड़ ली 5 आलपीन, डॉक्टर हैरान

चिकित्सकों ने अनुसार गुप्तांग को काट कर ऑपरेशन करने से इस अंग का आकार छोटा हो सकता है. इससे उसे पेशाब करने में परेशानी होती. इससे किडनी पर भी असर पड़ सकता था.
गौरतलब है कि बिहार के सीवान जिले के रहनेवाले मानसिक रूप से विक्षिप्त सोनू ने खुद अपनी मूत्रनली में कई आलपीन घुसेड़ ली थी. लिंग में दर्द होने पर उसके घरवालों को उसकी इस करतूत का पता चला. स्थानीय चिकित्सकों के सुझाव पर उसे कोलकाता लाया गया, जिसके बाद मरीज को राम कृष्ण मिशन सेवा प्रतिष्ठान (शिशु मंगल) हॉस्पिटल में भरती कराया गया, जहां शनिवार को उसकी सफल सर्जरी हुई.

Next Article

Exit mobile version